टेक्‍नोलॉजी

Honda H’ness CB350 बाइक हूई महंगी, जानें नई कीमत से लेकर खासियत के बारे में सबकूछ

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा टू-व्हीलर्स (Honda Two-Wheelers) ने अपनी बाइक Honda H’ness CB350 के दाम में इजाफा कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी की इस रेट्रो स्टाइल बाइक की टक्कर Royal Enfield Meteor 350 जैसी धाकड़ मोटरसाइकिल से है। होंडा टू-व्हीलर्स की इस बाइक के लांच के बाद यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने इसके दामों में बढ़ोतरी की है।

Honda H’ness CB350 नई कीमत :
Honda H’ness CB350 भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला डीलक्स और दूसरा डीलक्स प्रो। कंपनी ने दोनों ही मॉडल्स पर 3,405 रुपये के एक समान कीमत की बढ़ोतरी की है। यानी कि जो पहले H’ness CB350 Deluxe 1,86,500 रुपये में आती थी, वो अब 189,905 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर आएगी तो वहीं अब इसके Deluxe Pro वेरिएंट को 195,905 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। बता दें ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम प्राइज़ दिल्ली तय की गई हैं।


Honda H’Ness CB350 इंजन :
Honda H’Ness CB350 की बात करें तो इसमें 350cc, का 4 स्ट्रोक OHC सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो PGM-FI तकनीक से लैस है। ये मोटरसाइकिल 21 Ps की मैक्सिमम पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक में राइडर्स को होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने इसके साथ 5 गियर, असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया है। बाइक के रियर व्हील डिस्क ब्रेक विद डुअल चैनल एबीएस के साथ आता है।

Honda H’ness CB350 फीचर्स :
साल 2020 में भारत में लांच हुई Honda H’ness CB350 ‘मेड इन इंडिया’ में फीचर्स की भरमार है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बाइक में फुल-एलईडी हेडलैंप, विंकर्स के साथ टेललैंप, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट और मिरर्स, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और हैजार्ड स्विच को शामिल किया गया है। इसके साथ ही H’ness CB350 Deluxe प्रो में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) और डुअल-हॉर्न जैसे मार्डन फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 16877 हुए, नए 1627

Mon May 10 , 2021
इंदौर। 9 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1627 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9903 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6849 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8260 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 128459 हो गई […]