बड़ी खबर

देश की देनदारी 155 लाख करोड़ रुपये कैसे हो गई – अशोक गहलोत का केंद्र से सवाल


जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत ने केंद्र से सवाल किया (Ashok Gehlot’s Question to the Center) कि देश की देनदारी (Country’s Liability) जो 2014 में 55 लाख करोड़ रुपये थी (Which was 55 Lakh Crore Rupees in 2014) 2023 में (In 2023) 155 लाख करोड़ रुपये कैसे हो गई (How did become Rs. 155 Lakh Crore) । वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की अजमेर यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी पर पलटवार कर रहे थे कि अगर कांग्रेस द्वारा घोषित गारंटियों को लागू किया गया तो देश दिवालिया हो जाएगा।


गहलोत ने जोर देकर कहा, आज राजस्थान लोगों को मुफ्त की पेशकश किए बिना गुजरात जैसे राज्यों से बेहतर कर रहा है। राज्य में कई महत्वाकांक्षी जमीनी योजनाएं शुरू की गई हैं। यदि आप देखना चाहते हैं कि मुफ्त की रेवड़ियां कैसे बांटी जाती है, तो कृपया मध्य प्रदेश का दौरा करें। मुख्यमंत्री गहलोत गुरुवार को 378 करोड़ रुपये की सड़कों व अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमने राजस्थान में योजनाओं को धरातल पर लागू किया है और खुद को नई परियोजनाओं की घोषणा करने तक सीमित नहीं रखा है। हमारी सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चुनावों के कारण नहीं हैं, बल्कि सोच-विचार कर निर्णय लिए जाते हैं। सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि राज्य सरकारें कर्ज पर निर्भर करती हैं और केंद्र भी ऐसा ही करता है। तभी विकास होता है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र अनुमति नहीं देता है तो कोई भी राज्य सरकार कर्ज नहीं ले सकती।

Share:

Next Post

MP: हिजाब मामले में कलेक्टर का एक्शन, स्कूल यूनिफॉर्म से हटाया हिजाब का बंधन

Fri Jun 2 , 2023
दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) में एक प्राइवेट स्कूल (private school) पर आरोप था कि यहां हिन्दू छात्राओं (hindu girl students) को भी हिजाब पहनने पर मजबूर किया जा रहा है. छात्राओं के आरोप के बाद हिन्दू सगंठन एक्टिव हुए और मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद यह बात सरकार तक पहुंची और […]