बड़ी खबर

तमिलनाडु में बड़ा हादसा, रथ से टच हुआ बिजली का तार, 11 की मौत

तंजावुर। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तंजावुर (Thanjavur) में कालीमेडु स्थित एक मंदिर (A temple at Kalimedu) में 11 लोगों की करंट लगने से मौत (10 people died electrocution) हो गई. इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।


दरअसल, कालीमेडु में मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें शामिल होने मंगलवार रात से ही आसपास के इलाकों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आई हुई थी.

इस दौरान बुधवार सुबह शहर की सड़कों पर पारंपरिक रथ यात्रा निकाली गई. जहां सैकड़ों भक्तों के बीच भगवान का रथ खींचने की होड़ मच गई, तभी एकाएक बिजली का तार रथ से टच हो गया और करंट से मौके पर ही 2 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई।

इसके बाद आनन-फानन में करंट से घायल हुए कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन की टीमों ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, सड़क पर पानी के गड्ढे आ जाने की वजह से करीब 50 लोग रथ से दूर थे, इसलिए भीषण जनहानि टल गई।

तमिलनाडु में हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है, पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे से गहरा दुख हुआ, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं मुझे उम्मीद है कि दुर्घटना में घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं, साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान भी किया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने तंजावुर हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजे का एलान किया है, यह मुआवजा प्रधानमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा। 

Share:

Next Post

एलन मस्क के टेकओवर के बाद ट्विटर CEO को हटा सकती है कंपनी, देना होगा 321.76 करोड़ हर्जाना

Wed Apr 27 , 2022
नई दिल्ली । एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (CEO Parag Agarwal) को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गयी है. लोगों का मानना है कि पराग अग्रवाल की ट्विटर से छुट्टी हो सकती है. सूत्रो के हवाले से खबर दी है कि अगर […]