बड़ी खबर

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा को सेंट्रल जेल के कैदी ने दी जान से मारने की धमकी

जयपुर (Jaipur) । राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) को जान से मारने की धमकी (Threats to kill) दी गई है. यह धमकी जयपुर सेंट्रल जेल (Jaipur Central Jail) से दी गई है. कहा जा रहा है कि पॉक्सो एक्ट के तहत सेंट्रळ जेल में सजा काट रहे कैदी ने धमकी दी. सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने जब आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई तो पता चला कि जेल में बंद एक कैदी ने धमकी दी.


पिछले महीने हो गया था कार का एक्सीडेंट
पिछले महीने 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार का एक्सीडेंट हो गया था. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सीएम पद की शपथ लेने के बाद मथुरा के गोवर्धन गिरिराज के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान भजन लाल शर्मा की गाड़ी उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पूंछरी का लौठा के पास कच्ची नाली में फंस गई. इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वो बाल-बाल बच गए थे. फिर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दूसरी गाड़ी में बैठकर गोवर्धन गिरिराज दर्शन करने पहुंचे थे.

पहली बार विधानसभा में पहुंचने वालों में शामिल
भजनलाल शर्मा पहली बार पहुंचने वाले विधायकों में भाजपा के 46 विधायक हैं, तो कांग्रेस के 19 और अन्य 7 विधायक हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहली बार चुनकर विधानसभा में पहुंचने वालों में शामिल हैं. भजनलाल शर्मा पहले ऐसे विधायक हैं, जो विधायक से पहले मुख्यमंत्री के तौर पर विधानसभा पहुंचेंगे. राजस्थान में मोबाइल विधानसभा का सत्र जनवरी में शुरू होता था. मगर, इस बार दिसंबर में ही हो रहा है. हर बार विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिमंडल का गठन हो जाता था. मगर, इस बार विधानसभा सत्र शुरू होने तक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के अलावा बाकी मंत्रियों की घोषणा नहीं हुई है.

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री ने 21 टन लोह अपशिष्ट से बनी श्री राम मंदिर की प्रतिकृति का किया लोकार्पण

Thu Jan 18 , 2024
– 21 हजार दीपों से जगमगाया विश्राम बाग इंदौर (Indore)। नगर निगम इंदौर (Municipal Corporation Indore) द्वारा स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ उद्यान ( विश्राम बाग) में महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) की कल्पना से 21 टन लोह अपशिष्ट से निर्मित (Made from 21 tons of iron waste) राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति (Grand replica […]