देश

मोदी सरकार कैसे कर रही अर्थव्यवस्था को बर्बाद? राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर बताया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की बात करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने असंगठित व्यवस्था पर आक्रमण किया है. आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो सीरीज शुरू की है, जिसमें वह मोदी सरकार की नाकामियां को गिनाएंगे. इस सीरीज का पहला वीडियो राहुल गांधी ने जारी कर दिया है.

‘अर्थव्यवस्था की बात’ में राहुल गांधी ने कहा, ‘2008 में जबरदस्त आर्थिक तूफान पूरी दुनिया में आया. अमेरिका, जापान चीन सभी जगह. अमेरिका के बैंक गिर गए कंपनियां बंद हो गईं. एक के बाद एक कंपनियों की लाइन लग गई बंद होने में. यूरोप के बैंक गिरे, मगर हिंदुस्तान को कुछ नहीं हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘यूपीए की सरकार थी. मैं थोड़ा हैरान हुआ. प्रधानमंत्री जी के पास गया मैंने उनसे पूछा, मनमोहन सिंह जी बताइए आप इन बातों को समझते हैं पूरी दुनिया में आर्थिक नुकसान हुआ है मगर हिंदुस्तान को कोई असर नहीं हुआ कारण क्या है?’

राहुल ने बताया, ‘मनमोहन सिंह जी ने कहा कि राहुल अगर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को समझना चाहते हो तो यह समझना होगा कि हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्था है, पहली असंगठित अर्थव्यवस्था दूसरी संगठित अर्थव्यवस्था. संगठित में बड़ी कंपनियां नाम आप जानते हो, असंगठित व्यवस्था में किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, मिडिल साइज कंपनीज. जिस दिन तक हिंदुस्तान का असंगठित सिस्टम मजबूत है, उस दिन तक हिंदुस्तान को कोई भी आर्थिक तूफान छू नहीं सकता.’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अब आज के दिन आते हैं. पिछले 6 साल से बीजेपी की सरकार ने असंगठित व्यवस्था पर आक्रमण किया है.

राहुल गांधी ने कहा कि 3 बड़े उदाहरण तो मैं आपको अभी दे देता हूं नोटबंदी, गलत जीएसटी लॉकडाउन. उन्होंने कहा, ‘आप यह मत सोचिए कि लॉकडाउन के पीछे सोच नहीं थी. यह मत सोचिए कि आखिरी मिनट पर लॉकडाउन कर दिया गया. इन तीनों का लक्ष हमारी इनफॉरमल सेक्टर को खत्म करने का है. प्रधानमंत्री जी को अगर सरकार चलानी है, मीडिया की जरूरत है, मार्केटिंग की जरूरत है, मीडिया मार्केटिंग 15-20 लोग करते हैं.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘इनफॉरमल सेक्टर में पैसा है. लाखों करोड़ों रुपए, जिसको यह लोग छू नहीं सकते. किसानों के घर में, मजदूरों के पास, छोटे बिजनेसेस में, दुकानदारों के पास लाखों करोड़ों रुपए हैx. इसको यह लोग तोड़ना चाहते हैं पैसा लेना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इसका नतीजा आएगा, नतीजा यह होगा कि हिंदुस्तान रोजगार पैदा नहीं कर पाएगा क्यों? क्योंकि इनफॉरमल सेक्टर 90 फीसदी से ज्यादा रोजगार देता है. जिस दिन इनफॉरमल सेक्टर नष्ट हो गया उस दिन हिंदुस्तान रोजगार नहीं पैदा कर पाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘आप ही इस देश को चलाते हो, आप ही इस देश को आगे ले जाते हो आप ही के खिलाफ साजिश हो रही है. आपको ठगा जा रहा है आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है. हमें इस आक्रमण को पहचानना पड़ेगा पूरे देश को मिलकर इसके खिलाफ लड़ना पड़ेगा.’

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ इजाफा, जानिए मप्र में क्‍या है भाव

Mon Aug 31 , 2020
नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने उपभोक्‍ताओं को राहत देते हुए सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। तेल कंपनियों ने पिछले बीते 15 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 1.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जबकि डीजल की कीमत में पिछले 30 दिनों से […]