उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

यह कैसे अच्छे दिन..तीन साल में 21 प्रतिशत कम हो गई घरेलू गैस सिलेण्डर पर सब्सिडी

  • घरेलू सिलेण्डर के दाम उज्जैन में 1062 रुपए
  • सब्सिडी मिल रही सिर्फ 4.51 प्रतिशत

उज्जैन। महंगाई नित्य उपयोग की आवश्यक वस्तुओं को भी नहीं छोड़ रही है। घरेलू गैस सिलेण्डर जैसी अति आवश्यक वस्तु भी लगातार महंगी होती जा रही है। सरकार ने तीन साल में करीब 33 प्रतिशत दाम बढ़ा दिए हैं। इसके विपरीत दी जाने वाली सब्सिडी 25 प्रतिशत से घटाकर अब 5 प्रतिशत से भी कम कर दी है। इस कारण लोगों को कई गुना अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं।


पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत पिछले 8 साल से लगातार बढ़ती जा रही है। पेट्रोल डीजल के साथ-साथ रसोई गैस भी हर महीने महंगी हो रही है। इसका सीधा असर गरीब और मध्यमवर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। पिछले तीन साल में घरेलू गैस सिलेण्डर 33 प्रतिशत महंगा हो गया है। लोगों का कहना है कि 15 दिसंबर 2019 तक घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमत उज्जैन में 750 रुपए 50 पैसे थी। इस पर 190 रुपए 43 पैसे सब्सिडी उपभोक्ताओं को मिल रही थी जो कुल कीमत का 25.37 प्रतिशत थी। लोगों का कहना है कि वहीं अब यही गैस सिलेण्डर 1062 रुपए में मिल रहा है। तीन साल में इस पर 312 रुपए 50 पैसे की वृद्धि हो गई है। तीन साल पहले के मुकाबले आज गैस सिलेण्डर 33 प्रतिशत महंगा हो गया है। इसके विपरीत 1062 रुपए के गैस सिलेण्डर पर सिर्फ 48.62 पैसे सब्सिडी मिल रही है जो कुल कीमत का 4.51 प्रतिशत है। इसका मतलब यह हुआ कि तीन साल में ही केन्द्र सरकार ने गैस सिलेण्डर जहाँ एक ओर 33 प्रतिशत महंगा किया है, वहीं सब्सिडी 25.37 प्रतिशत से घटाकर 4.51 प्रतिशत कर दी है। कुल मिलाकर तीन साल में ग्राहकों को मिलने वाली सब्सिडी रसोई गैस सिलेण्डर पर 21 प्रतिशत कम हो गई है। घरेैलू गैस सिलेंडर के लगातार दाम बढऩे से हर महीने घर का बजट बिगड़ रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि मोदी सरकार को सत्ता में 8 साल बीत गए फिर भी आम लोगों के अच्छे दिन अभी तक नहीं आए।

Share:

Next Post

नगरीय निकाय चुनाव 2022-BJP ने की नगर परिषद चुनाव प्रभारियों की घोषणा

Mon Jun 13 , 2022
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव 2022 हेतु नगर परिषद चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है। नाम देखने – यहां क्लिक करें Nagar Parishad Chunav Prabhari 2022