मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर कोतवाली इलाके में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी है. यह आग इतनी है कि चारों तरफ छाया धुएं का गुबार दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें पहुंची है और आग बुझाने का प्रयास जारी है. आग के धुंए से आसपास सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह प्लास्टिक के पाइप बनाने की बताई जा रही है. इस आग की वजह से उठे धुंए की वजह से आसपास सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. जिला अधिकारी मुरादाबाद और एसएसपी मुरादाबाद मौके पर पहुंचे गए हैं और अभी भी आग पर काबू नहीं पाया गया है. हालांकि अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं.
हादसे के बाद अगल-बगल से लोगों को निकाला जा रहा है, ताकि अच्छे से आग बुझाए जा सके क्योंकि धुंआ भी बहुत ज्यादा है. हालात बेकाबू होता देख खुद डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच कर लोगों से घर से बाहर निकल जाने की अपील कर रहे हैं.
जिला अधिकारी मुरादाबाद अनुज कुमार ने कहा कि आग कितनी फैली है इसका आंकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही डीएम ने बताया कि उन्हें अभी ये क्लियर नहीं है कितने लोग फंसे हैं और कोई जनहानि नहीं हुई है. ड्रोन कैमरा मंगवाया गया है और ड्रोन की मदद से एसएसपी और डीएम आग के फैलने का आंकलन कर रहे हैं. लगातार फायर टेंडर और एम्बुलेंस की गाड़ियां आ रही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved