इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से लगी उज्जैन की सीमा के गांवों में गिरे बड़े-बड़े ओले, पूरी फसल नष्ट

  • इतने ओले गिरे की बर्फ की शिलाएं जम गईं
  • करीब 50 साल पहले हुई थी ऐसी ओलावृष्टि, कई किसानों ने पहली बार देखा कुदरत का कोहराम

इंदौर। सांवेर के पास इंदौर (Indore) की सीमा से लगे उज्जैन (Ujjain) के कुछ गांवों में कुदरत ने ऐसा कोहराम मचाया कि जिन फसलों को देखकर किसान खुश हो रहे थे, वे आड़ी पड़ गईं। परसों रात ऐसे ओले गिरे की कल शाम तक वे गले तक नहीं। गांव के बुजुर्ग किसानों (elderly farmers) का कहना है कि पिछले 40 से 50 सालों में ऐसी ओलावृष्टि (hailstorm) नहीं देखी। यहां करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों की फसलेें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।

पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने पारे को गिरा दिया है, वहीं ठंड भी बढ़ा दी है। हालांकि कई गांवों में बारिश की मोटी-मोटी बूंदों के कारण फसलों को नुकसान (damage to crops) हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान सांवेर तहसील के फतेहाबाद-चन्द्रावतीगंज गांव (Fatehabad-Chandravatiganj Village) से आगे उज्जैन की सीमा मेंं बसे गांव हमीर खेड़ी, डकवासा, लेकोड़ा, गोंदिया, ब्रजराजखेड़ी, गंगेड़ी में हुआ है। यहां किसानों ने गेहूं (Wheat), आलू (Potato), प्याज और लहसुन (Onion and Garlic) की फसलें बो रखी हैं।


इनसे लगे कुछ गांवों में भी फसलें ओलावृष्टि के कारण आड़ी पड़ गई हैं। शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद जब किसान सुबह खेतों में पहुंचे तो देखा कि खेतों में बड़े-बड़े ओले पड़े हुए है। हमीरखेड़ी (hamirkhedi) के किसान दीपक पटेल ने बताया कि खेतों में कई जगह बर्फ की चादर-सी बन गई थी और उसके नीचे फसल दबी हुई थी। कल दिनभर ये ओले फसलों पर जमे रहे और उनकी चट्टानें बन गईं। ओले ऐसे थे कि वे आपस में चिपककर बर्फ की सिल्लियों में बदल गए। किसानों का कहना है कि मात्र 20 मिनट की ओलावृष्टि ने ही फसलों को बर्बाद करके रख दिया है। हालांकि कल प्रशासन की ओर से अधिकारियों ने आकर सर्वे किया है और उसके बाद स्थानीय विधायक तथा मंत्री डॉ.मोहन यादव भी पहुंचे थे। उन्होंने किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। गांव के ही बुजुर्गों ने कहा कि ऐसा करीब 45 साल पहले हुआ है, जब खतरनाक ओलावृष्टि हुई थी।


आवाज सुनकर किसान सहमे
ओलावृष्टि तो मात्र 20 मिनट हुई, लेकिन ओले छतों पर गिरने की आवाजें सुनकर ऐसा लग रहा था कि बड़े-बड़े पत्थर फेंके जा रहे हों। ये आवाज सुनकर किसान सहम गए। रातभर बारिश का दौर जारी रहा और किसान घरों में ही दुबके रहे। सडक़ों पर भी ओले पड़े थे और जब सुबह किसानों ने खेतों में जाकर अपनी फसलों को देखा तो वे मायूस हो गए।

गेहूं की उंबियां झड़ गईं
इन दिनों गेहूं की फसल में उंबियां आना शुरू हो जाती हैं। खेत में ये उंबियां आ गई थीं, लेकिन बड़े-बड़े ओले गिरने के कारण उंबियां टूटकर नीचे गिर गई। जहां ज्यादा ओलावृष्टि हुई, वहां तो पूरी फसल ही आड़ी पड़ गई। कई किसानों के खेतों में अभी भी बारिश का पानी भरा हुआ है और उसमें फसल आड़ी पड़ी है। विशेषकर आलू-प्याज और लहसुन के खेतों में भी पानी भरा गया है, जिस कारण पूरी फसल सडऩे की कगार पर है। किसानों के सामने अब फसल को गाय-भैंसों के खिलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

Share:

Next Post

'ब्रिटिश राजकुमार ने मेरे साथ संबंध बनाए थे', लड़की का सनसनीखेज खुलासा

Sun Jan 9 , 2022
नई दिल्ली: अमेरिका के बड़े फाइनेंसर रहे और यौन अपराधों में दोषी करार दिए गए Jeffrey Epstein की एक पीड़ित महिला Carolyn Andriano ने ब्रिटेन के राजकुमार Prince Andrew के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है. यौन हिंसा की पीड़ित Carolyn Andriano ने डेली मेल के साथ इंटरव्यू में कहा है कि उसे Virginia Roberts […]