बड़ी खबर

बेलगावी हिंसा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया कर्नाटक पुलिस ने


बेंगलुरू । महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद (Maharashtra-Karnataka Border Dispute) को लेकर बेलगावी में हुई हिंसा में (In Belagavi Violence) सैकड़ों कार्यकर्ताओं (Hundreds of Activists) को कर्नाटक पुलिस ने (By Karnataka Police) हिरासत में लिया (Detained) । कन्नड़ कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया, जब गुस्साई भीड़ ने महाराष्ट्र नंबर प्लेट वाले ट्रकों पर हमला कर दिया। कर्नाटक पुलिस ने हिंसा के बाद कर्नाटक के अध्यक्ष रक्षणा वेदिके, नारायण गौड़ा और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।


पुलिस के मुताबिक, राज्य भर के विभिन्न जिलों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र की ओर जा रहे पांच ट्रकों पर पथराव किया था। वे ट्रकों पर चढ़ गए और महाराष्ट्र के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने रजिस्ट्रेशन प्लेट भी फाड़ दी और वाहनों पर काला रंग कर दिया। प्रदर्शनकारी कन्नड़ झंडों के साथ पुलिस वाहनों पर चढ़ गए और नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओं ने बेलगावी शहर में एक बड़े जुलूस और रैली की योजना बनाई है और महाराष्ट्र के मंत्रियों के प्रवेश को भी रोकना चाहते हैं। जैसा कि महाराष्ट्र के मंत्रियों ने अपनी यात्रा को बंद कर दिया, कर्नाटक में पुलिस ने कन्नड़ कार्यकर्ताओं को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेलगावी शहर में प्रवेश करने से रोक दिया। बेलागवी शहर में बड़ी संख्या में मराठी भाषी आबादी है।

इस बीच, नारायण गौड़ा ने कहा, यह एक दिन का आंदोलन नहीं है। सरकार हमारे संघर्ष को खत्म करने के लिए पुलिस बल का उपयोग कर रही है। हम सरकार को सबक सिखाएंगे। हम सुवर्णा विधान सौध की घेराबंदी करने पर चर्चा करेंगे, जब शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाएगा। भाजपा महासचिव व विधायक सी.टी. रवि ने कहा कि महाराष्ट्र को कर्नाटक से एक इंच जमीन नहीं मिलेगी।

Share:

Next Post

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मामले में आशीष मिश्रा पर आरोप तय - चलेगा मुकदमा

Tue Dec 6 , 2022
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी की एक अदालत (Lakhimpur Khiri Court) ने केंद्रीय मंत्री (Central Minister) अजय मिश्रा के बेटे (Ajay Mishra’s Son) आशीष मिश्रा पर (On Ashish Mishra) लखीमपुर खीरी के किसानों की हत्या के मामले में (In case of Murder of Farmers in Lakhimpur Khiri) आरोप तय किए (Charges Framed) और घोषणा की […]