देश मध्‍यप्रदेश

पति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोला और घर छोड़ गया, शौहर और सास-सुसर के खिलाफ FIR

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में तीन तलाक (Teen Talak) का एक और मामला सामने आया है, जहां दहेज (Dowry) लोभी पति (Husband) और सास ससुर ने पहले विवाहिता को प्रताड़ित किया और फिर उसका पति तीन बार तलाक बोलकर उसे घर छोड़ गया। अब महिला की शिकायत पर जिले जीरापुर पुलिस ने आरोपी पति सहित सास ससुर के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक मामला राजगढ़ जिले के जीरापुर में निवास करने वाली शाहीना बी का है। जिन्होंने जीरापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनका विवाह दो महीने पहले इंदौर निवासी रासिख रशीद पिता आतिफ रशीद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। उसके माता पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज देकर घर से विदा किया था।


विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति और सास ससुर (Parents-in-law) दहेज में स्कॉर्पियो की डिमांड को लेकर उसे परेशान करने लगे। मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया। बाद में पति तीन बार तलाक (Divorced) बोलकर उसे मायके छोड़ गया। जीरापुर पुलिस ने उक्त महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पति रासीख रशीद पिता आतिफ रशीद, आतिफ रशीद पिता अब्दुल रशीद और साजिदा पति आतिफ रशीद के विरुद्ध धारा 498 A,294 वा 34 आईपीसी सहित मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।

Share:

Next Post

जिस गांव में PM मोदी ने सभा की वहां के पदाधिकारियों ने भाजपा से दिया इस्तीफा, इस समस्या से हैं परेशान

Sat Apr 20 , 2024
दमोह। दमोह (Damoh) के इमलाई गांव में कल 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सभा (Meeting) हुई, आज शनिवार को वहां के भाजपा पदाधिकारियों (BJP Officials) ने अपने पद से इस्तीफा (Resigned) दे दिया है। जिसकी वजह गांव (Village) में पानी समस्या और ग्रामीणों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलना […]