उत्तर प्रदेश देश

बेटी पैदा होने पर पति ने पत्‍नी को फोन पर दिया तीन तलाक, केस दर्ज

जौनपुर। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में तीन तलाक (Triple Talaq) का नया मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने व बेटी पैदा होने पर शौहर ने सऊदी अरब से फोन पर ही बीवी को तीन तलाक दे डाला। पीड़ि‍ता की तहरीर पर एसपी ने इलाका पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर एफआईआर की कॉपी कोर्ट में दाखिल की है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

रुकैय्या बानो का निकाह 31 जुलाई 2016 को महताब से हुआ था। निकाह में काफी उपहार दिया गया। आरोप है कि पति व ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपए की और मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर रुकैय्या को प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच पति महताब सऊदी अरब चला गया। इधर, रुकैय्या को ने बेटी को जन्‍म दिया। इसके बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गई। आए दिन उससे मारपीट और गाली गलौज होने लगी।

पीड़ि‍ता ने बताया कि पिछले साल 26 दिसंबर को एक बजे महताब ने उसे फोन किया और उसे गालियां देते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी नहीं की, अब वह दूसरी शादी करेगा। रुकैय्या ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया और फोन काट दिया। आरोप है कि ससुरालवालों ने तलाक के बाद उसके साथ मारपीट की। उसके सारे गहने व कपड़े लेकर उसे घर से निकाल दिए।

ससुर के कहने पर देवर जबरन उसे व उसकी बेटी को ऑटो रिक्शा में बैठाकर शहर ले आया और सिपाह चौराहे पर उतारकर भाग गया। रुकैय्या बानो ने पति महताब आलम, ससुर जलालुद्दीन, सास हकीकुन्नीसा, जेठ आफताब, जेठानी जरीना, देवर सद्दाम, ननद हुस्लका व सलेहा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई जुटी है।

Share:

Next Post

राम मन्दिर निर्माण : लाखों बलिदानियों की इच्छापूर्ति

Tue Jan 26 , 2021
– राजेन्द्र तिवारी अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का भव्य व विशाल मन्दिर का निर्माण होने मे प्रत्येक हिन्दू भावनात्मक रूप से उत्साहित है। मैने स्वयं यह अनुभव किया है कि श्रीराम मन्दिर निर्माण हेतु आर्थिक सहायता के लिए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के निमित्त जिससे भी सम्पर्क किया, तो […]