देश

बदलेंगे हैदराबाद का नाम: योगी आदित्यनाथ, ओवैसी बोले- ख्वाब ही रेहगा आपका…

नई दिल्‍ली (New Delhi) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तेलंगाना में एक रोडशो के दौरान हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का किया ऐलान था. इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उनपर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हैदराबाद का नाम बदलने का आपका ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा.

असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के सीएम यहां आए. उनका एक पेटेंट डायलॉग है कि हम नाम बदल देंगे, उनसे कुछ और आता ही नहीं.”


‘हैदराबाद का नहीं बदल सकते नाम’
AIMIM नेता ने आगे कहा, “अरे भाई! आप हैदराबाद का नाम नहीं बदल सकते. आपका ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा.” उन्होंने कहा कि अमित शाह बोल रहे हैं. मैं रिजर्वेशन खत्म कर दूंगा. आप मलकपेट में हार रहे हैं, पहले आप यहां आकर देख लो.

सीएम योगी ने कहा था हैदराबाद के बदलेंगे नाम
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना के महबूब नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में आई तो महबूब नगर का नाम बदलकर पलामुरू कर दिया जाएगा.

इसके बाद सीएम योगी ने कुमारम भीम आसिफाबाद जिले में भी जनसभा की, जहां उन्होंने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखने का ऐलान किया.

20 नवंबर को तेलंगाना में होगी वोटिंग
बता दें कि तेलंगाना में राज्य की 119 विधानसभा सीट के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है. ऐसे में सभी पार्टियां वहां जमकर चुनाव-प्रसार कर रही हैं. बीजेपी भी यहां जमकर प्रचार कर रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार (25 नवंबर) को प्रचार के लिए तेलंगाना पहुंचे थे. बता दें कि 3 दिसंबर को मतदान के नतीजे सामने आएंगे.

Share:

Next Post

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाक क्रिकेट बोर्ड में टकराव शुरू, जानिए क्‍या है वजह ?

Mon Nov 27 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (India and Pakistan Cricket Board) के बीच टकराव देखने को मिल सकता है. यह टकराव पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर होगा. इसकी शुरुआत […]