व्‍यापार

हुंडई की क्रेटा को घरेलू बाजार से 1.15 लाख से अधिक बुकिंग मिली

नई दिल्ली/मुम्बई। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की नई क्रेटा को देशभर से 1.15 लाख से अधिक बुकिंग मिली है।

कंपनी के बिक्री और विपणन निदेशक तरुण गर्ग ने एक बयान जारी कर कहा कि घरेलू ग्राहकों ने क्रेटा ब्रांड में फिर से अविश्वसनीय विश्वास और प्यार दर्शाया है। कंपनी क्रेटा के इस नए संस्करण की 58,000 इकाई पहले ही बेच चुकी है।

गर्ग ने कहा कि कंपनी ने पिछले महीने 12,325 क्रेटा की बिक्री की थी। इसके चलते एसयूवी श्रेणी में यह ब्रांड शीर्ष पर बना रहा।

उल्लेखनीय है कि हुंडई मोटर दक्षिण कोरिया की अग्रणी कार निर्माता कंपनी है और यह भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बंगाल में मेरी हत्या हो जाए तो आश्चर्य नहीं : विजयवर्गीय

Sat Oct 10 , 2020
कोलकाता। भाजपा के केंद्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर कहा कि यहां सरकारी संरक्षण में अगर मेरी भी हत्या हो जाए तो आश्चर्य नहीं है। राज्य में अराजकता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय संविधान का पालन नहीं किया जाता। […]