व्‍यापार

हुंडई ने भारत में निर्मित 2 लाख क्रेटा का निर्यात किया


नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया मेड इन इंडिया पर लगातार फोकस कर रही है। कंपनी मेड इन इंडिया करीब 2 लाख CRETA ग्लोबल मार्केट में निर्यात कर चुकी है। हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एसएस किम ने कहा कि क्रेटा को 2015 में लॉन्च किया गया था। पूरे विश्व में इस ब्रैंड ने अपनी अलग पहचान बनाई है।

कंपनी मेक इन इंडिया को लेकर गंभीर है। हमने अभी तक 2 लाख से ज्यादा मेड इन इंडिया इंडिया क्रेटा निर्यात किया है। हम मेड इन इंडिया मेड फॉर वर्ल्ड की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में ग्लोबल और डमेस्टिक दोनों तरह के प्रॉडक्ट तैयार किए जाते हैं। कैलेंडर इयर 2019 में हुंडई मोटर ने भारत से 1 लाख 81 हजार 200 यूनिट कार निर्यात की थी। इसमें 792 कस्टमाइज्ड वेरिएंट थे। पिछले साल पैसेंजर कार एक्सपोर्ट में हुंडई की बाजार हिस्सेदारी 26 फीसदी के करीब थी। हुंडई की कारें 88 देशों में निर्यात की जाती हैं।

Share:

Next Post

संजय दत्त बोले-जल्द ही मात दूंगा कैंसर को, शेयर की तस्वीर

Thu Oct 15 , 2020
मुंबई। कैंसर से अपनी जंग के बारे में अभिनेता संजय दत्त ने पहली बार खुलकर अपने मन की बात रखी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बीमारी को वह जल्द ही मात दे देंगे। अगस्त में खबरें आई थीं कि दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं। तब 61 वर्षीय अभिनेता ने घोषणा […]