टेक्‍नोलॉजी

भारत में जल्‍द आ रही Hyundai की नई N-Line, लॉन्‍च से पहले लीक हुए ये फीचर्स

नई दिल्ली। Hyundai India (ह्यूंदै इंडिया) देश में अपने दूसरे एन-लाइन मॉडल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Hyundai Venue N-Line (ह्यूंदै वेन्यू एन-लाइन) 6 सितंबर को भारतीय बाजारों में उतारी जाएगी। कार निर्माता ने वेन्यू एन-लाइन के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। यह 2021 में लॉन्च की गई i20 N-Line (आई20 एन-लाइन) के लॉन्च के बाद इस तरह का दूसरा मॉडल है। अगले महीने होने वाली लॉन्चिंग और कीमतों और अन्य डिटेल्स के आधिकारिक एलान से पहले, Hyundai Venue N-Line के वैरिएंट, कलर ऑप्शंस और पावरट्रेन ऑप्शंस की पुष्टि कर दी गई है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने नई ह्यूंदै वेन्यू एन-लाइन के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।


वैरिएंटस और गियरबॉक्स
ह्यूंदै की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, Venue N-Line को मोटे तौर पर चार वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इनमें N6 ट्रिम के लिए सिंगल टोन और डुअल टोन विकल्प और टॉप-स्पेक N8 ट्रिम के समान वैरिएंट शामिल हैं। ह्यूंदै वेन्यू एन-लाइन को उसी 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन यूनिट के साथ पेश करेगी जिसका इस्तेमाल वह i20 N-Line और कुछ अन्य मॉडलों में करती है। i20 N-Line या Venue के रेगुलर वैरिएंट के उलट, एसयूवी के N-Line वर्जन को iMT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ पेश नहीं किया जाएगा।

इंजन और पावर
Hyundai Venue N-Line एसयूवी में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इनलाइन डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह वही इंजन है जो i20 N-Line हैचबैक में भी इस्तेमाल की जाती है। यह इंजन 118 bhp का अधिकतम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, वेन्यू एन-लाइन के लिए पावर आउटपुट के आंकड़ों में मामूली बदलाव की संभावना है। इसमें तीन ड्राइव मोड भी हैं – नॉर्मल, इको और स्पोर्ट।

लुक और कलर ऑप्शन
कार के लुक और डिजाइन की बात करें तो, Hyundai Venue N-Line को वेन्यू के रेगुलर वर्जन से अलग दिखने के लिए इसके चारों ओर लाल एक्सेंट दिए जाएंगे। Hyundai Venue N-Line को दो सिंगल एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पोलर व्हाइट और शैडो ग्रे रंग शामिल हैं। कार में एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में दो डुअल-टोन भी शामिल होंगे। इसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू का कंबिनेशन शामिल है। थंडर ब्लू कलर ऑप्शन सिंगल टोन में उपलब्ध नहीं होगा।

फीचर्स
Venue N Line मॉडल लाइनअप के टॉप पर पोजिशन किया जाएगा और इसमें वे सभी फीचर्स दिए जाएंगे जो वेन्यू टॉप-एंड वैरिएंट में मिलते हैं। साथ ही, डुअल कैमरा के साथ एक डैशकैम भी है। एसयूवी में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी हैं। इनमें व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, पार्किंग असिस्ट सेंसर और डायनैमिक गाइडलाइंस के साथ कैमरा जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

कितनी होगी कीमत
नई पीढ़ी की ह्यूंदै वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को पिछले महीने की शुरुआत में 7.53 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। वेन्यू एन-लाइन मॉडल की कीमत रेगुलर वैरिएंट की तुलना में कम से कम एक लाख रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

Aamir Khan को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते KRK, जानें क्या है दोनों के बीच का विवाद?

Tue Aug 30 , 2022
डेस्क। खुद को फिल्मी क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को उनके एक विवादित ट्वीट की वजह से मुंबई की मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। केआरके की गिरफ्तारी आज यानी मंगलवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर हुई। इस घटना के बाद अब केआरके के पुराने विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गए […]