बड़ी खबर

खुशहाल कर्मचारी से खुशहाल मध्‍यप्रदेश के नवनिर्माण के लिये मैं वचनबद्ध हूं : कमलनाथ


भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष (State President of Congress) कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा, खुशहाल कर्मचारी से (With Happy Employees) खुशहाल मध्‍यप्रदेश (Happy Madhya Pradesh) के नवनिर्माण के लिये (To Re-building) मैं वचनबद्ध हूं (I am Committed) । भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा है कि चुनाव में भाजपा की झूठ बोलने की शक्ति कई गुना बढ़ गई है। साथ ही कमलनाथ ने कोटवारों को पदनाम देने का भी वादा किया है।


कमल नाथ ने कांग्रेस सरकार की किसान कर्ज माफी का जिक्र करते हुए कहा, चुनावी मौसम में भारतीय जनता पार्टी की झूठ बोलने की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। भाजपा के नेता पूरी बेशर्मी से सार्वजनिक मंचों से कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, लेकिन यह देखिए विधानसभा में कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद स्वीकार किया है कि कांग्रेस सरकार ने करीब 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया।

उन्होंने आगे कहा, “इस जवाब से यह भी स्पष्ट हो जाता है कि एक तरफ जहां कांग्रेस ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, वहीं भाजपा ने सत्ता में आते ही किसानों की कर्ज माफी बंद कर दी। भाजपा और शिवराज सिंह चौहान किसानों के दुश्मन हैं। यह खुद तो किसानों की भलाई का कोई काम कर नहीं सकते और अगर कांग्रेस किसानों को कोई फायदा पहुंचाती है तो उसे बर्बाद करने में पूरी ताकत लगा देते हैं। जनता को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी किसानों से जो वादे करती है, उन्हें हर कीमत पर पूरा करती है और भारतीय जनता पार्टी आज चुनाव के समय जो वादे कर रही है, उन्हें कभी नहीं निभाएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “खुशहाल कर्मचारी से खुशहाल मध्‍यप्रदेश के नवनिर्माण के लिये मैं वचनबद्ध हूं। मध्‍यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर सरकार के पहले प्रतिनिधि हमारे कोटवार भाई-बहन होते हैं। कोटवार पीढ़ियों से ग्रामों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार कोटवारों के भविष्य को सुरक्षित एवं उज्जवल बनाने के लिए संकल्पित है।”

उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार, कोटवारों को सम्मानजनक पदनाम देगी। कोटवारी व्‍यवस्‍था को मजबूत बनायेंगे। कोटवारों को मोबाईल फोन देंगे। कोटवार प्रथा को परम्‍परागत रखेंगे। भूमिहीन कोटवारों के मानदेय को बढ़ाएंगे। कोटवारों की भूमि सम्‍बंधी मांग पर न्‍याय करेंगे। कोटवारों का परिवार सहित 25 लाख तक स्‍वास्‍थ्‍य बीमा एवं 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करेंगे। 65 वर्ष से अधिक उम्र के कोटवारों को पेंशन देंगे।

Share:

Next Post

क्या... शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पढ़ें...कौन होगी दुल्हन?

Wed Nov 8 , 2023
महाराष्ट्र के संभाजीनगर में मीडिया द्वारा शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं। मुंबई। सनातक धर्म की पताका लहराने वाले बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री [Dhirendra Krishna Shastri] की शादी [Marriage] को लेकर तमाम कयास लगाए जाते रहे हैं। उनकी शादी कथावाचक जया […]