इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नवासी हुई है इसलिए मिठाई ले जा रहे थे, चैकिंग में पकड़ाए तो बोले-क्रिकेट खेलकर आ रहे थे

सख्त लॉकडाउन में पकड़ाए लोगों के अजीब तर्क
एडीएम ने पुलिस से कहा- इन्हें सीधे 151 में जेल भेजो
इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण (Corona infection) का आंकड़ा घटते से ही लोगों ने समझ लिया कि कोरोना चले गया। कल पुलिस चेकिंग (Police Checking) में कई ऐसे लोग पकड़ाए जो संडे होने के कारण शहर में घूमने निकले थे।
पुलिस ने एमपी09-डब्ल्यूई 4704 कार में बैठे युवाओं को रोका तो पहले तो उन्होंने बहानेबाजी की, फिर कार की चैकिंग में क्रिकेट के बैट, स्टंप और गेंदें मिलीं, बाद में उन्होंने कहा कि वे क्रिकेट (Cricket) खेलकर आ रहे हैं। इस पर एडीएम पवन जैन (ADM Pawan Jain) ने पुलिसकर्मियों से कहा कि इन्हें अस्थायी जेल न भेजते हुए सीधे 151 की कार्रवाई कर जेल भेजा जाए, वहीं एक दोपहिया वाहन पर एक बुजुर्ग अपने साथी के साथ जा रहे थे। उनसे पूछा तो मिठाई का पैकेट दिखाते हुए उन्होंने कहा नवासी हुई है, मिठाई लेकर जा रहे हैं। ऐसे भी कई लोग पकड़ाए जो मौसम सुहाना होते से ही शहर में घूमने निकल गए थे, लेकिन शाम 6 बजे अचानक शुरू हुई चेकिंग में धरा गए और उन्हें अस्थायी जेल भेजना पड़ा। कल महंगी गाडिय़ों से घूमने वालों से भी पूछताछ की गई और उनके चालान बनाए गए।


कर्फ्यू  में महिलाएं भी निकलीं तो जाएंगी जेल
कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew)  के दौरान बिना वजह घर से बाहर निकली महिलाओं ( Women) को भी सीधे जेल भेजा जाएगा। कल जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसके आदेश पुलिस को दिए। दरअसल पिछले कई दिनों से महिलाएं भी बड़ी संख्या में अपने वाहनों से बाजार में घूमते दिखाई देती है। कई चौराहों पर महिला पुलिस के न होने के कारण इन्हें रोका नहीं जाता है, लेकिन कल एडीएम पवन जैन ने पुलिसकर्मियों को आदेश दिए कि महिलाओं को भी रोका जाए और उनसे पूछताछ की जाए कि वे कफ्र्यू में क्यों घूम रही हैं। ऐसी कई महिलाओं को चौराहों पर पकड़ा गया और जेल वाहन में बिठा दिया गया। आज से पुलिस और सख्ती करेगी और महिलाओं को भी अस्थायी जेल भेजेगी।

Share:

Next Post

Realme GT फोन भारत में जल्‍द होगा लॉन्‍च, मिलेगा 64 MP का दमदार कैमरा

Mon May 31 , 2021
Realme कंपनी Realme GT फोन भारत में लांचिग को लेकर लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है । अब यह फोन रियलमी इंडिया (Realme India) की वेबसाइट पर Realme GT को देखा गया है वो भी कमिंग सून (Coming Soon) टैग के साथ। जिससे साफ हो गया है कि अब यह शानदार और परफॉर्मेंस […]