पटना: बिहार विधान सभा का चुनाव अगले साल होने वाला है, लेकिन इसके पहले ही NDA में टिकट की ऐसी दावेदारियां शुरू हो गईं हैं जो आने वाले चुनाव के पहले एनडीए की चिंता बढ़ा सकती है. JDU के MLC संजय सिंहने सार्वजनिक घोषणा कर दी है कि बाढ़ विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. संजय सिंह के इस ऐलान के बाद बिहार एनडीए में हलचल देखी जा रही है क्योंकि जिस बाढ़ सीट पर उन्होंने दावेदारी की है उस सीट पर अभी वर्तमान में ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू बीजेपी से विधायक हैं. ऐसे में सीटिंग बीजेपी विधायक के सीट पर जदयू MLC संजय सिंह का दावेदारी करना हैरान करता है. बता दें कि संजय सिंह MLC हैं वे नीतीश कुमार के करीबी कहे जाते हैं. वहीं, खास बात यह कि उनका कार्यकाल लगभग दो साल बचा हुआ है.
दरअसल, संजय सिंह ने अपने सरकारी आवास पर एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें बाढ़ से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे, जिसमें उत्तम भोजन की भी पूरी व्यवस्था थी. इसी बैठक के दौरान संजय सिंह ने ऐलान किया कि हम विधान सभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए. हमने तय कर लिया है कि विधान सभा का चुनाव बाढ़ से लड़ना ही लड़ना है. संजय सिंह ने कहा कि अब जब बाढ़ से विधान सभा चुनाव लड़ने के जंग का ऐलान हो गया है तो किसी भी कीमत पर हम बाढ़ से अलग नहीं होंगे.
संजय सिंह से ये सवाल भी पूछा गया कि पार्टी टिकट देगी? इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी टिकट देगी और पार्टी टिकट देगी तो चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे. संजय सिंह के इस दावे के बाद बाढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने भी पलटवार किया है और कहा कि लोकतंत्र में किसी को कहीं से भी चुनाव लड़ने की आजादी है. लेकिन, ज्ञानू ने चुटकी लेते हुए कहा कि वैसे एनडीए में बाढ़ सीट पर कोई वैकेंसी नहीं है. लेकिन, यहां लोकतंत्र है, जहां किसी को किसी भी दल से या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी आजादी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved