बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

CM शिवराज के सचिव बनाए गए IAS विवेक पोरवाल, शैतान सिंह को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

भोपाल। राज्य सरकार ने आईएएस विवेक कुमार पोरवाल (IAS Vivek Kumar Porwal) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का सचिव बनाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग  (General Administration Department) की तरफ से बुधवार को आदेश जारी किए गए। विवेक कुमार पोरवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2000 बैच के अधिकारी हैं। उनके पास अभी सचिव, सहकारिता विभाग तथा सचिव मध्य प्रदेश शासन, विमानन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) हैं।

सचिव सीएम के साथ उनके पास सहकारिता विभाग और विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग ने मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम के अध्यक्ष शैतान सिंह पाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान करने के भी आदेश जारी किए। शैतान सिंह पाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी हैं। उन्होंने ही भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को बीजेपी ज्वाइंन करने में अहम भूमिका निभाई थी।

Share:

Next Post

इंदौर रेलवे स्टेशन के बाहर युवती से बात कर रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Wed Feb 8 , 2023
इंदौर (Indore)। अभी अभी छोटी ग्वालटोली में गोली चलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि संस्कार (sanskar) नाम का युवक रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग (Parking) में खड़ा था तभी उसे गोली मारी गई है। घायल संस्कार को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) भिजवाया गया है। बताया जा रहा है […]