खेल

इब्राहिम जादरान ने उन अफगानी लोगों को डेडिकेट किया अपना POTM अवॉर्ड, जिन्हें पाकिस्तान ने अपने देश से निकाला है

नई दिल्‍ली (New Dehli) । पाकिस्तान (Pakistan)के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में अफगानिस्तान (afghanistan)के ओपनर इब्राहिम जादरान (opener ibrahim zadran)ने एक शानदार (Fabulous)पारी खेली। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए जीत की नींव (foundation of victory)रखी, क्योंकि बतौर ओपनर उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ 130 रनों की साझेदारी की और वे खुद 87 रन बनाकर आउट हुए। इसी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला, जिसे उन्होंने उन अफगानी लोगों को डेडिकेट कर दिया, जो पाकिस्तान से वापस अफगानिस्तान भेज दिए गए थे।


पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में इब्राहिम जादरान ने कहा, “मुझे अपने लिए और अपने देश के लिए बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं इस मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्हें पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस भेजा गया है।” उन्होंने आगे रन चेज को लेकर कहा, “मैं सकारात्मक दिमाग और सकारात्मक इरादे के साथ मैदान पर जाना चाहता था और मैंने ऐसा ही किया। हमने (गुरबाज और उन्होंने) साथ में काफी क्रिकेट खेला है।”

खामा प्रेस की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान के सरकारी रेडियो ने बताया है कि 21 अक्टूबर को एक ही दिन में 3,248 अफगान शरणार्थी पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौट आए। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों के निष्कासन की समय सीमा घोषित होने के बाद से 51,000 से अधिक अफगानों को निर्वासित किया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक कुल 13 लाख अफगानिस्तान के लोगों को पाकिस्तान से निकाला जा चुका है।

पाकिस्तान के एक दैनिक अखबार के अनुसार, केवल वैध पासपोर्ट और वीजा वाले लोगों के लिए सीमा पार करने को प्रतिबंधित करने का सरकार का निर्णय 1 नवंबर से लागू होगा और उसके बाद किसी को भी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी पहचान पत्र या अफगान परमिट। पाकिस्तान में लगभग 1.73 मिलियन अफगानों के पास कानूनी दस्तावेजीकरण का अभाव है।

Share:

Next Post

इन बुरी आदतों से होता है ब्रेन स्ट्रोक, तुरंत बदलें लाइफस्टाइल, वरना जा सकती है जान

Tue Oct 24 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। ब्रेन स्ट्रोक (brain stroke)एक खतरनाक मेडिकल कंडिशन (medical condition)है जो कई बार जिंदगी (Life)के लिए खतरा बन जाता है. इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार (cause responsible)है हैं, लेकिन सबसे ज्यादा असर हमारी डेली लाइफस्टाइल (Our daily lifestyle)के हैबिट्स की वजह से पड़ता है. दिल्ली के मशहूर न्यूरोसर्जन डॉ. गौरव बंसल (Dr. […]