इंदौर न्यूज़ (Indore News) खेल बड़ी खबर

ICC ने इंदौर की पिच को घोषित किया खराब, होलकर स्टेडियम हो सकता है सस्पेंड

इंदौर। इंदौर (Indore) में भारत को ऑस्ट्रेलिया (Australia to India) के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया (Team India) और बीसीसीआई (BCCI) को आईसीसी ने एक और झटका दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम को ‘खराब’ (Poor) पिचों की श्रेणी में डाल दिया है। यह एक तरह से आईसीसी की होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) को चेतावनी है। इस स्टेडियम पर अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से निलंबित होने का खतरा भी मंडराने लगा है।

आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इंदौर के पिच को खराब बताया गया है। दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से ही स्पिन के अनुकूल सतह से काफी मदद मिली थी। पहले दिन 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

होल्कर स्टेडियम को आईसीसी ने तीन डिमेरिट पॉइंट्स दिए हैं। काउंसिल ने यह फैसला मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के पिच को लेकर रिपोर्ट जमा करने और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से बात करने के बाद लिया है। इसके खिलाफ अपील करने के लिए बीसीसीआई के पास अब 14 दिनों का समय है।


पिच पर बात करते हुए मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कहा- पिच बहुत सूखी थी। वह बल्ले और गेंद के बीच संतुलन नहीं बना पा रही थी। पिच पर शुरू से ही स्पिनरों को बोलबाला रहा। मैच की पांचवीं गेंद पिच की सतह से टूट गई। साथ ही होल्कर स्टेडियम की पिच पर सीम मूवमेंट बहुत कम या न के बराबर हुआ। पूरे मैच में अत्यधिक और असमान उछाल था।

आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के मुताबिक, अगर कोई पिच पांच साल की रोलिंग पीरियड में पांच या उससे ज्यादा डिमेरिट अंक पाता है तो उसे 12 महीने की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया जाएगा। ऐसे में होल्कर स्टेडियम को तीन डिमेरिट अंक मिल चुके हैं। आगे ऐसी पिचों को लेकर सावधानी बरतनी होगी।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, खराब पिच के कारण इंदौर पहले भी नुकसान उठा चुका है। होल्कर स्टेडियम के अलावा यहां क्रिकेट के लिए नेहरू स्टेडियम भी था। 25 दिसंबर 1997 को भारत और श्रीलंका के बीच नेहरू स्टेडियम में वनडे मैच खेला गया था, जिसे सिर्फ 18 गेंद के बाद रद्द कर दिया गया था।

Share:

Next Post

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने की चीन की तारीफ, जानिए क्या कहा

Fri Mar 3 , 2023
नई दिल्ली: कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (cambridge university) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन की तारीफ की है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि चीन शांति का पक्षकार (china peace party) है. उन्होंने कई उदाहरणों के जरिए अपनी बात को समझाने की कोशिश की है. उन्होंने चीन की रणनीति का जिक्र […]