खेल

WTC 2025 points table- रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड को एक बार फिर पहला पायदान, न्यूजीलैंड की हार से भारत को बंपर फायदा

नई दिल्‍ली (New Dehli)। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर भारत (India)के सिर नंबर-1 का ताज सज गया है। रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड (Rohit Sharma and Brigade)को एक बार फिर पहला पायदान न्यूजीलैंड (notch new zealand)की हार के चलते मिला। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वेलिंगटन में दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, इस मैच में मेजबान टीम को 172 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच गंवाने के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजिशन भी गंवा दी है। कीवी टीम इस हार के बाद दूसरे पायदान पर खिसक गई है, वहीं भारत टॉप पर पहुंच गया है।


वेलिंगटन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत अंकों के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बना हुआ था, वहीं भारत 64.58 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर था। न्यूजीलैंड के खाते में इस हार के बाद 60 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं, ऐसे में भारत ने नंबर-1 की पोजिशन हासिल कर ली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस जीत के बाद 59.09 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बना हुआ है।

भारत की परफॉर्मेंस इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में काफी शानदार रही है। टीम इंडिया 5 मैच की इस सीरीज में पहला मुकाबला गंवाने के बावजूद 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। हैदराबाद टेस्ट को जीतकर इंग्लिश टीम ने सीरीज का आगाज जोरदार अंदाज में किया था, हालांकि इसके बाद वह अपनी परफॉर्मेंस को अगले मैचों में दोहरा नहीं पाए।

भारत ने इसके बाद विशाखापट्टनम, राजकोट और रांची में बेन स्टोक्स की टीम को बुरी तरह रौंदकर सीरीज अपने नाम की। सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो वह डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 के पायदान पर बनी रहेगी, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में उनकी हार डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है।

कैसा रहा न्यूजीलैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैमरोन ग्रीन (174*) के नाबाद शतक के दम पर पहली पारी में 383 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस दौरान उन्होंने 10वें विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 116 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की थी। ऑस्ट्रेलिया के इस स्कोर के आगे न्यूजीलैंड पहली पारी में मात्र 179 रनों पर सिमट गया। ऐसे में कंगारुओं को 204 रनों की अच्छी बढ़त मिल गई थी। हालांकि न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी कर मेहमानों को 164 के स्कोर पर समेट दिया था। ग्लेन फिलिप्स कीवी टीम के हीरो रहे थे जिन्होंने करियर का पहला 5 विकेट हॉल चटकाया।

न्यूजीलैंड को वेलिंगटन टेस्ट जीतने के लिए 369 रनों का लक्ष्य मिला था, मगर कीवी बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम 196 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान नाथन लायन ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए।

Share:

Next Post

'बचपन से ही मैं...' अनंत अंबानी ने बयां किया अपनी बीमारी का दर्द, बेटे की बात सुन भावुक हुए पिता मुकेश अंबानी

Sun Mar 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Businessman Mukesh Ambani)और नीता अंबानी के घर में इस वक्त धूम मची हुई है। जल्द ही अंबानी परिवार छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Ambani family younger daughter-in-law Radhika Merchant)का स्वागत करेगा। इस वक्त राधिका और अनंत अंबानी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर (Pre […]