टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर व्‍यापार

ICICI बैंक की ग्राहकों की चेतावनी, UPI स्कैम के जरिए बैंक खाते खाली कर रहे साइबर ठग

नई दिल्ली (New Delhi)। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने सभी ग्राहकों को ‘नया यूपीआई एप’ स्कैम (‘New UPI App’ Scam) को लेकर आगाह किया है। यह चेतावनी ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking.) और खासकर विभिन्न यूपीआई एप का इस्तेमाल (Use UPI apps.) करने वालों के लिए जारी की गई है। बैंक ने अपने ग्राहकों को भेजे ईमेल में कहा, साइबर ठग (Cyber ​​thugs) मालवेयर की मदद से यूपीआई एप को निशाना बनाकर खातों से पैसे गायब कर रहे हैं।


ऐसे बना रहे निशाना
साइबर ठग एसएमएस फॉरवर्डिंग एप्स बनाते हैं, जो पंजीकरण के लिए यूपीआई डिवाइस बाइंडिंग मैसेज को ग्राहक के बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजते हैं। ठग व्हाट्सएप के जरिये दुर्भावनापूर्ण तरीके से एपीके फाइलों के लिंक भेजते हैं। इसके बाद ठग यूपीआई एप्लिकेशन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करते हैं। जैसे ही उनके भेजे लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपका बैंक खाता खाली हो गया है।

इंस्टॉल न करें संदिग्ध एप
– मोबाइल डिवाइस को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम व सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट रखें।
– गूगल प्ले व एपल एप स्टोर जैसे भरोसेमंद स्रोतों से एप इंस्टॉल करें।
– किसी भरोसेमंद प्रदाता से एंटीवायरस/सुरक्षा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें।
– ईमेल या संदेश में संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। अज्ञात एप डाउनलोड करने से बचें।

Share:

Next Post

किसान आंदोलन हुआ हिंसक, एक की मौत, 12 पुलिसकर्मी और 58 किसान घायल, दो दिन टला दिल्ली कूच

Thu Feb 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) (Minimum Support Price (MSP)) पर कानूनी गारंटी की मांग (Demand for legal guarantee) को लेकर आठ दिनों से शंभू और दातासिंह वाला बॉर्डर (Shambhu and Datasingh border) पर डटे किसानों ने बुधवार सुबह दिल्ली कूच का प्रयास किया। जवाब में हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों (Haryana Police […]