देश

ICMR ने ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट को दी मंजूरी

नई दिल्‍ली। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) भारत सहित पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। भारत में इस संक्रमण का खतरा और खतरनाक हो रहा है। देश में ओमिक्रोन (Variant Omicron) के 1,892 मरीज़ों सामने आ चुके हैं, हालांकि 766 मरीज़ स्‍वस्‍थ्‍य भी हो चुके हैं।
इसी बीच एक अच्‍छी खबर आ रही है कि वैज्ञानिक ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में विस्तार से जानने के लिए अध्ययन कर रहे कि उन्‍हें एक सफलता हासिल हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट को मंजूरी दे दी है। इस किट का नाम Omisure दिया गया है जिससे पता चल सकेगा कि ओमिक्रॉन है या नहीं। बड़ी बात यह है कि इस किट को टाटा मेडिकल द्वारा तैयार किया गया है। ये किट एस-जीन टारगेट फेलियर (SGTF) स्ट्रेटर्जी से ओमिक्रॉन का पता लगाती है।



बताह दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने के लिए एक विशेष किट तैयार की है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इस किट के माध्यम से ओमिक्रॉन संक्रमितों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा।
विदित हो कि इससे पहले आईसीएमआर (ICMR) के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, डिब्रूगढ़ ने एक नई तकनीक को विकसित की है। वैज्ञानिकों के ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाने के लिए एक रियल टाइम आरटीपीसीआर (RTPCR)और एक किट विकसिक की है। माना जा रहा है कि इस किट के माध्यम से बिना जीनोम सिक्वेंसिंग के भी संक्रमण की आसानी से पहचान की जा सकेगी।

Share:

Next Post

बड़ी चिंता: दिल्ली के छह अस्पताल बने हॉट स्पॉट, 59 डॉक्टर कोरोना संक्रमित

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (corona infection) को लेकर एक बार फिर दिल्ली के अस्पताल हॉट स्पॉट (Delhi’s hospital hot spots) बनने लगे हैं। बीते कुछ दिन में ही एक के बाद एक पांच बड़े अस्पतालों (five big hospitals) में कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी (doctor and health worker) कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। […]