इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रात में लगाई गांव में चौपाल तो आज योजनाएं और मास्टर प्लान की सडक़ें देखेंगे

  • शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हुए नवागत कलेक्टर, 172 वाहनों पर भी करवाई कार्रवाई, सवा लाख से अधिक जुर्माना भी वसूला

इंदौर। नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने मैदान संभाल लिया है। जनसुनवाई के बाद कल रात वे ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच गए और ग्राम बेका में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। वहीं आज वे प्राधिकरण की टीपीएस योजनाओं, आईएसबीटी, मास्टर प्लान की सडक़ों, ओवरब्रिजों के साथ अन्य प्रोजेक्टों का अवलोकन करेंगे। वहीं दूसरी तरफ चंदन नगर के एलिवेटेड ब्रिज के प्रोजेक्ट को भी कल उन्होंने मौके पर जाकर देखा। कलेक्टर आशीष सिंह कल रात इंदौर जिले के दूरस्थ अंचल के ग्राम बेका पहुंचे। यहां उन्होंने रात्रि चौपाल लगाई। ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी।


कलेक्टर आशीष सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर विकास कार्य में आ रहे अवरोधों को दूर कर तुरंत और यथासम्भव निराकरण की बात कही। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन और महु के एसडीएम श्री विनोद राठौर भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह विभागीय अधिकारियों के दल के साथ ग्राम बेका पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना। ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां उप स्वास्थ्य केंद्र है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग के सी एच ओ नहीं आ रहे हैं। इसके लिए इलाज के लिए चोरल जाना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सी एच ओ श्री प्रतीक पाठक की तुरंत सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की दिक्कत है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत यहां पर टंकी बन गई है, पाइपलाइन भी डल चुकी है, परंतु यह चालू नहीं हो रही है।

Share:

Next Post

ब्याज सहित एक हजार करोड़ पड़ेगी इंदौर उज्जैन सिक्स लेन की लागत

Wed Jan 10 , 2024
अरबिन्दो से हरि फाटक तक होना है निर्माण, ग्रेटर रिंग रोड के लिए 600 करोड़ का देना पड़ेगा मुआवजा, नोटिफिकेशन भी जारी इंदौर। सिंहस्थ 2028 की तैयारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुरू करवा दी है। वहीं इंदौर-उज्जैन के फोर लेन को सिक्स लेन में भी तब्दील किया जाना है। इसके लिए किस फॉर्मूले के […]