देश व्‍यापार

PAN-Aadhaar Linking नहीं किया तो भरना होगा भारी जुर्माना, जानिए लिंक करने का तरीका

नई दिल्ली! पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) कराने को लेकर आयकर विभाग ने एक जरूरी सूचना जारी की है! पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (PAN-Aadhaar Link) करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2022 से बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है, हालांकि अब आपको आधार-पैन कार्ड लिंक करने पर जुर्माना देना होगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी (CBDT) ने 29 मार्च, 2022 के नोटिफिकेशन में कहा था कि अब पैन-आधार को लिंक करने पर फीस देनी होगी।

बता दें कि अब इस काम के लिए आखिरी तारीख को एक साल आगे बढ़ा दिया है। इससे जरूरी बात ये है कि अब ये काम फ्री में नहीं होगा, बल्कि इसके लिए लोगों को अपनी जेब से पैसे देने होंगे। 1 अप्रैल से अपने आधार को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य हो गया था। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तय की गई थी. जिन लोगों ने अभी भी ये काम नहीं किया वो 31 मार्च के बाद भी आधार-पैन को लिंक (PAN-AADHAAR LINKING) कर सकते हैं. इसके लिए पेनल्टी जमा करनी है. अब इसे एक साल आगे बढ़ा दिया है।



आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मार्च 2023
पैन-आधार लिंक नहीं कराया है तो अब ये काम करने के लिए एक साल का समय आगे बढ़ गया है. सरकार ने पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है. आयकर विभाग ने पैन-आधार लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. बता दें इससे पहले भी सरकार 3 बार पैन-आधार लिंक करने की डेड लाइन बढ़ा चुकी है. 31 मार्च 2022 तक आधार-पैन लिंक नहीं करने पर अगले एक साल ये काम करता रहेगा. लेकिन अब आधार-पैन लिंक कराने के लिए 500 रुपये देने होंगे. 1 अप्रैल 2022 से लेकर 30 जून 2022 के बीच अपना PAN-Aadhaar Link कराने के लिए 500 रुपये का शुल्क और उसके बाद इस काम के लिए 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा.

बता दें पहले तीन महिने में लिंक करने के लिए पहले 500 रुपये पेनल्टी देना तय किया गया था. इसके बाद लिंक करने पर 500 की जगह 1000 रुपये देने थे. सीबीडीटी की तरफ से इसके लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें लिखा था कि आयकरदाताओं को अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य हो गया है, जिससे उन्हें आयकर रिटर्न के उसी समय ई-सत्यापन मिल जाए. इसके लिए इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी भी दी थी – पैन को आधार से जोड़ने से लिंक्ड बेनिफिट्स मिलते हैं. आईटीआर का त्वरित सत्यापन तेजी से प्रोसेसिंग के लिए होता है.

ऐसे करें पैन-आधार को लिंक
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar पर जाएं. वहां पैन, आधार नंबर, आधार के अनुसार नाम और मोबाइल नंबर भर दें. इसे भरने के बाद, ‘लिंक आधार’ पर क्लिक करें. इसके बाद आप किसी भी मोबाइल नंबर के जरिए अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 56677- UIDPAN पर SMS भेजना होगा.

Share:

Next Post

कानपुर दंगा: 35 आरोपी गिरफ्तार, 1000 लोगों पर केस, उपद्रवी के घरों पर चलेगा बुलडोजर

Sat Jun 4 , 2022
कानपुर । कानपुर के बेकनगंज (Beconganj of Kanpur) में नई सड़क पर शुक्रवार को नमाज के बाद बाजार बंद कराने को लेकर जमकर बवाल हुआ। जुमे की नमाज के बाद कानपुर (Kanpur) में हुए बवाल मामले में पुलिस ने अब तक 35 दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) […]