बड़ी खबर

‘पीएम में अगर हिम्मत है तो…’ मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस ने फिर कसा नरेंद्र मोदी पर तंज

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा को लेकर लगातार गतिरोध देखने को रहा है. संसद के दोनों सदनों से लेकर सड़क तक लोग विरोध कर रहे हैं. विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के दौरे पर और राज्यपाल को शांति का ज्ञापन सौंप दिया. इसी क्रम में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.

उन्होंने कहा, “पीएम को मणिपुर जाना चाहिए. पीएम में हिम्मत है तो मणिपुर जाएं.” इसके अलावा पवन खेड़ा ने महंगाई, और राजस्थान चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लाल टमाटर और लाल सिलेंडर पर जवाब देना चाहिए.

साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा आने से कोई नहीं रोक सकता. जेपी नड्डा जिस जगह जाकर चुनाव जीतने का दावा करते उस राज्य में बीजेपी हारती है.


मणिपुर पर घमासान जारी

मणिपुर में तीन मई को मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा पर लगातार घमासान हो रहा है. घटना में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मणिपुर में जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर है. इन सांसदों ने कई राहत शिविरों का दौरा किया और राज्यपाल से भी मुलाकात की.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हमने चुराचांदपुर में दो, इंफाल में एक और मोइरांग में एक राहत शिविर का दौरा किया. हर कोई शांति चाहता है, हर कोई फिर से सामान्य जिंदगी चाहता है. महिलाएं आज अपनी आपबीती सुनाकर रो पड़ीं. अब हम अपनी दूसरी टीम से मिलेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे और कल हम राज्यपाल से मिलेंगे. हम लोगों के डर और अपेक्षाओं को समझने के लिए मणिपुर आए हैं और हम इसे संसद में प्रतिबिंबित करेंगे.

वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मणिपुर के लोग चाहते हैं कि वे शांति से जिंदगी गुजारें. केंद्र और राज्य सरकार को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाना चाहिए. हजारों की संख्या में लोगों को अपने घर से दूर यहां रहना पड़ रहा है. मणिपुर के मुख्यमंत्री को सबके साथ मिलकर बात करना जरूरी है. यहां लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Share:

Next Post

मणिपुर की स्थिति पर तृणमूल कांग्रेस के विशेष प्रस्ताव पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को होगी चर्चा

Sun Jul 30 , 2023
कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा में (In West Bengal Assembly) हिंसाग्रस्त मणिपुर की स्थिति पर (On Violent Manipur’s Situation) तृणमूल कांग्रेस के विशेष प्रस्ताव पर (On Trinamool Congress’ Specific Resolution) सोमवार को (On Monday) चर्चा होगी (Will be Discussed) । हालांकि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व और राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सोवन्देब चट्टोपाध्याय ने पहले घोषणा […]