देश राजनीति

‘सावरकर की तस्वीर हटाई गई तो नेहरू की भी तस्वीर हटा दी जाएगी’

बैगलुरु (Bangalore)। कर्नाटक में सावरकर की तस्वीर (Savarkar’s photo in Karnataka) को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है। अब बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल (BJP MLA Basanagouda Patil Yatnal) ने कहा कि अगर बेलगावी में सुवर्ण सौध के विधानसभा हॉल से वीर सावरकर की तस्वीर (photo of Veer Savarkar) हटा दी गई तो दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Former Prime Minister Jawaharlal Nehru) की तस्वीर भी हटा दी जाएगी। यतनाल ने यह बात कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री प्रियांक खरगे की उस टिप्पणी पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुवर्ण सौध के विधानसभा हॉल से वीर सावरकर की तस्वीर हटा दी जानी चाहिए।



दरअसल, कर्नाटक में स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर को लेकर सियासी विवाद पनप गया है। सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सावरकर की तस्वीर बेलगावी में सुवर्ण सौध के विधानसभा हॉल से हटा दी जानी चाहिए।

वह बोले- अगर वीर सावरकर की फोटो हटा दी जाएगी तो हम नेहरू की फोटो हटा देंगे। कांग्रेस नेता लाखों हिंदुओं का नरसंहार करने वाले टीपू सुल्तान की बात करते हैं। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि टीपू सुल्तान स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, वह एक राजा था। कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि टीपू सुल्तान ने लाखों हिंदुओं की हत्या की और 4,000 हिंदू मंदिरों को नष्ट कर दिया था।
हटाने का कोई प्रयास किया जा रहा है और नेहरू की तस्वीर लगाई गई है तो हम नेहरू की तस्वीर हटा देंगे।

यतनाल के मुताबिक, “आज भी मुख्यमंत्री सिद्दारमैया मैसूरु वाडियार शासकों के योगदान का उल्लेख करते हैं। मंत्री प्रियांक खड़गे मैसूरु हवाई अड्डे का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने की बात करते हैं। उनमें कोई नैतिकता नहीं है।”

Share:

Next Post

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के लिए काल बना '2023' दहशतगर्दी में कमी आई काफी

Sat Dec 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। जम्मू कश्मीर (J&K) के लिए यह साल काफी खून-खराबे वाला साबित हुआ. अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद प्रदेश में हालात सुधरने से भन्नाए पाकिस्तान ने माहौल बिगाड़ने (Pakistan has spoiled the atmosphere) के लिए साल भर आतंकी भेजे. इन आतंकियों ने कायरों की तरह कई जगह सुरक्षाबलों पर हमले […]