इंदौर न्यूज़ (Indore News) राजनीति

पुष्यमित्र भार्गव को अपने गृह वार्ड में ही झटका

कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला से पीछे हुए तो पार्षद का भाजपा प्रत्याशी आगे

इन्दौर। पहले राउंड में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में उठापटक हुई है तो विधानसभा 4 में अछूती नहीं रही है। अयोध्या कही जाने वाली वार्ड क्रणांक 82 के पार्षद प्रत्याशी शानू शर्मा अपने  कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी मितेश रावल से आगे चल रहे हैं तो महापौर प्रत्याशी भार्गव को अपने ही गृह वार्ड में झटका लगा है। वे यहां कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला से पीछे हो गए है। इसी वार्ड में शुक्ला 1994 में पार्षद रहे थे और उन्होंने चुनाव में भी सुदामा नगर जैसी एशिया की सबसे बड़ी कालोनी को अवैध से वैध कराने का मुद्दा उठाया था, जिसका श्रेय उन्होंने स्वयं को दिया था। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार के वार्ड क्र. 72 में प्रकाश पटेल आगे हो गए हैं तो मीता रामबाबू राठौर पीछे चल रही हैं, लेकिन उनके एजेंटो को आशा है कि बाद में यहां भाजपा आगे हो जाएगी।

Share:

Next Post

5 साल की उम्र में अनाथ हुए बच्चे को 19 साल बाद मिलेगी अनुकंपा पर नौकरी: सुप्रीम कोर्ट

Sun Jul 17 , 2022
नई दिल्ली। पांच साल की उम्र में अनाथ हुए बच्चे को 19 वर्ष तक दर-दर भटकने के बाद आखिरकार देश की सबसे बड़ी अदालत ने न्याय दे दिया। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उसे अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आदेश सुनाया। जस्टिस हेमंत गुप्ता (Justice Hemant Gupta) और जस्टिस विक्रम नाथ (Justice Vikram […]