इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिगरेट उधार नहीं दी तो दुकानदार को कोहनी मारी, सांस रुकने से मौत

इन्दौर। सांवेर क्षेत्र में एक दुकानदार की ग्राहक ने हत्या कर दी। हत्या की वजह उधारी में सिगरेट नहीं देना बताया जा रहा है। हालांकि ग्राहक और दुकानदार आमने-सामने ही रहते थे। उनमें पुरानी रंजिश भी थी। सांवेर टीआई मोहन मालवीय ने बताया कि बड़ा रावला में 65 साल के चंदनलाल की किराना दुकान है। दुकान के सामने ही नरेंद्र सोनी उर्फ कालू रहता है। वह शराब पीने का आदी है। अक्सर दुकान पर जाकर दुकानदार को धमकाकर वह उधारी में सामान लेता था।


बाद में रुपए भी नहीं देता था। इस बार भी वह दुकान पर पहुंचा और सिगरेट उधारी में मांगी तो चंदनलाल ने कहा कि इस बार वह उधार नही देगा। इस पर कालू आग बबूला हो गया और दुकानदार से विवाद कर उससे छीना-झपटी करने लगा। दुकानदार का बेटा भी बीच-बचाव करने आया। इस दौरान कालू ने चंदनलाल की छाती पर कोहनी से ऐसा वार किया कि चंदनलाल की सांस रुक गई और वहीं मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कालू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कालू उधारी नहीं देने को लेकर दुकानदार पर पहले से रंजिश रखता था।

Share:

Next Post

बच्चा पैदा करने के लिए रेप के आरोपी को 15 दिन की पैरोल

Fri Oct 21 , 2022
कैदियों के साथ भी इंसानियत… जयपुर। देश में पहली बार अदालत ने बच्चा पैदा करने के लिए रेप के दोषी को 15 दिन की पैरोल दी है। मामला राजस्थान हाईकोर्ट का है, जहां गैंगरेप के दोषी राहुल बघेल को पैरोल पर 15 दिन पत्नी संग रहने की इजाजत दी गई है। दोषी को 13 जून […]