आचंलिक

प्रदेश सरकार द्वारा मांगे नहीं मानी तो सामूहिक अवकाश पर चले गये रोजगार सहायक

सईद खान
सिरोंज। जिले की की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत रखे गये रोजगार सहायकों के द्वारा संदर्भ-संगठन का ज्ञापन क्रमांक 03 दिनांक 05.05.2022 के अनुक्रम में पत्र क्रमांक 4 सामूहिक अवकाश 2022 दिनांक 14 अगस्त 2022 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नटेरन को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया था। यदि प्रदेश सरकार द्वारा हमारी मांगी गई मांगों को यदि नहीं माना जाता है तो दिनांक 17.10.2022 से सभी रोजगार सहायक 21.10.2022 तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
क्योंकि प्रदेश स्तरीय ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संगठन मध्य प्रदेश वर्षों से लगातार रोजगार सहायकों की वेतन वृद्धि स्थानांतरण एवं सहायक सचिव के पद पर नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार से ज्ञापन मुलाकात के माध्यम से अपनी मांगों रख चुका है और हर बार की तरह पूरा करने का निवेदन करता रहा है। लेकिन आज दिनांक तक मध्य प्रदेश सरकार ने हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया और निराकरण के संबंध में अब तक नहीं सोचा एवं नाही किसी तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया हैं।



प्रदेश संगठन के आव्हान पर जनपद पंचायत नटेरन सिरोंज सहित जिले के समस्त ग्राम रोजगार सहायक पंचायत सहायक सचिव दिनांक 17.10.2022 से दिनांक 21 अगस्त 2022 तक अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश सर पर चले गये हैं। रोजगार सहायकों से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम से हटकर जिस तरह से कार्य कराये जा रहे वह मनरेगा अधिनियम के तहत नहीं आते हैं,लेकिन प्रशासन के दबाव और प्रभाव की राजनीति का शिकार हो रहे रोजगार सहायक जब रोजगार सहायकों से मनरेगा एक्ट के संबंध में बात हुई तो उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हम लोगों के संबंध में कोई निर्णय नहीं लेने की वजह से हमारा भविष्य भी अंधकारमय है। और जिस तरह से हम लोगों पर मनरेगा एक्ट से हट कर बोझ डाला गया है उसे करने के लिऐ हम लोग बाध्य नहीं है। लेकिन हितग्राही मूलक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में इस लिये सहभागी बन जाते ताकि शासन की योजनाओं का लाभ लेने से कोई भी पात्र हितग्राही लाभान्वित हो ने से वंचित ना रह जाये। लेकिन प्रशासन द्वारा मनरेगा एक्ट का उलंघन करके कार्य कराये जा रहा है।

1
फोटो-1

Share:

Next Post

बिजली कंपनी के अधिकारियों से मारपीट, एक का टूटा कंधा, दूसरे का टूटा हाथ

Tue Oct 18 , 2022
कंपनी के सहायक यंत्री समेत लाइनमेन और अन्य कर्मचारी बकाया राशि वसूलने पहुंचे थे विदिशा। बिजली कंपनी इन दिनों बिलों की बकाया राशि को वसूलने पर जोर दे रही है। सख्ती से वसूली वाले इस अभियान के तहत सोमवार को बिजली कंपनी के सहायक यंत्री समेत लाइनमेन और अन्य कर्मचारी बकाया राशि वसूलने के लिए […]