इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कोविड संदिग्ध ग्रामीण आइसोलेशन सेंटर नहीं गए तो घरों की बिजली ही कटवा दी

 

कोविड संदिग्ध ग्रामीण आइसोलेशन सेंटर नहीं गए तो घरों की बिजली ही कटवा दी
इंदौर। गांवों (villages) में कोविड मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती करने के लिए कल एसडीएम और उनकी टीम ने दो परिवारों की बिजली (electricity)  ही काट दी।


देपालपुर विधायक विशाल पटेल (Vishal Patel) ने कल स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Chaudhary) के समक्ष शिकायत की और बताया कि प्रशासन की टीम घरों में आइसोलेट मरीजों को जबर्दस्ती आइसोलेशन सेंटर (Isolation centers) में भर्ती कराने के लिए ले जा रही है। पिपलोदा गांव के मेहरबानसिंह सोलंकी और चांदेर के कृपाराम के यहां एसडीएम रवि सिंह पहुंचे और कहा कि उनके घर के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेजो। परिवार के लोगों ने कहा कि वे ठीक हैं और घर में अलग ही आइसोलेट हैं तो नाराज एसडीएम ने साथ गए लाइनमैन से दोनों घरों की बिजली कटवा दी।

Share:

Next Post

ऐसे तो नहीं होते ‘प्रभु’ 

Thu May 13 , 2021
-संजीव मालवीय जैसा देखा-वैसा लिखा आपका नाम प्रभु, उसके बाद तो राम भी जुड़ गया, जिस पर सब विश्वास करते हैं और फिर आप चौधरी भी हो, जो लोगों का नेतृत्व करते हैं। आपके नाम में तीन-तीन ऐसी खासियत हैं जो आपको खास से भी खास बनाती हंै। उसके ऊपर आप हमारे जनप्रतिनिधि हो और […]