बड़ी खबर

‘अगर लोकसभा चुनाव दिसंबर में ही करा लिए जाएं तो…’, ममता बनर्जी का बड़ा बयान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) ने कोलकाता (Kolkata) में कहा कि यदि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) दिसंबर में ही करा दिए जाएं, तो हैरानी नहीं होगी. उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्यपाल संवैधानिक (governor constitutional) नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, मैं इस पद का सम्मान करती हूं, लेकिन उनकी असंवैधानिक गतिविधियों का समर्थन नहीं करती.


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हमने बंगाल में माकपा के शासन को समाप्त किया, अब हम लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे. कोलकाता के पास अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के मामले पर सीएम ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों के समर्थन से कुछ लोग गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त थे. उन्होंने एक अन्य मामले पर कहा कि ये यूपी नहीं है, जादवपुर यूनिवर्सिटी में ‘गोली मारो’ का नारा लगाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Share:

Next Post

पाकिस्तान में इमान मजारी को देशद्रोह मामले में मिली जमानत, जानें क्या था पूरा मामला

Mon Aug 28 , 2023
लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में सोमवार (28 अगस्त) को इस्लामाबाद में Anti Terrorist Court ने देशद्रोह से संबंधित एक मामले में मानवाधिकार वकील इमान मजारी (Imaan Mazari) को गिरफ्तारी के बाद जमानत दे दी. ATC जज अबू अल-हसनत ज़ुल-करनैन ने सुनवाई की अध्यक्षता की. उन्होंने मानवाधिकार वकील इमान मजारी देशद्रोह के मामले में 30,000 रुपये के […]