टेक्‍नोलॉजी

वॉर्डरोब में है स्पेस की कमी तो ये प्रोडक्ट्स कर सकते हैं आपकी परेशानी दूर

नई दिल्ली। अगर आप भी अपनी अलमारी में स्पेस (space in wardrobe) को लेकर हैं परेशान तो जिस प्रोडक्ट (product) के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आपकी इन सभी समस्याओं को पलभर में दूर कर देगा। ये अलमारी स्पेस सेवर फोल्डिंग स्मार्ट हैंगर (folding smart hanger) आपके कपड़ों को व्यवस्थित और बेहतर तरीके से रखने में मदद करता है। इसका अद्वितीय डिजाइन कम से कम 80% जगह बचाएगा और आपकी अलमारी को अच्छी तरह से व्यवस्थित रखेगा। कपड़े लटकाने के लिए हैंगर को बिना किसी परेशानी के प्राकृतिक आकार में रखते हैं, जिससे वे कॉम्पैक्ट और व्यवस्थित हो जाते हैं।





अलमारी के लिए हैंगर टिकाऊ स्टेनलेस स्टील और एब्स प्लास्टिक से बने होते हैं, जबकि हल्के होते हैं। वे काफी मजबूत हैं, भले ही आपकी पैंट ओवरसाइज़्ड या भारी हो, जींस हैंगर का किनारा चिकना होता है, जो आपके कपड़ों को खरोंचने और सिकुड़ने से बचाता भी है। इसे आप मैजिक फोल्डेबल हैंगर को आप दो तरीके से  इस्तेमाल कर सकते हैं, आप अपनी अलमारी के अनुसार इसे लटकने का तरीका भी चुन सकते हैं। इन शानदार प्रोडक्ट को आप amazon से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।






Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने CRPF जवान की गोली मारकर की हत्या, पिछले तीन दिन में चौथा हमला

Sun Mar 13 , 2022
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में आतंकियों (terrorists) ने केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) जवान की हत्या कर दी. पिछले तीन दिनों में यह चौथा आतंकी हमला (terrorist attack) है. जम्मू और कश्मीर के शोपियां (shopian) के छोटेपोरा गांव में छुट्टी पर गए सीआरपीएफ (CRPF) जवान की आतंकियों ने गोली मारकर […]