बड़ी खबर

सत्ता में आए तो देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों की पूरी सिंचाई मुफ़्त होगी – अखिलेश यादव


लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता में आए (If voted to power) तो 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ़्त देंगे (Give 300 Units of free electricity) और इसके साथ में किसानों (Farmers) की पूरी सिंचाई (Complete irrigation) मुफ़्त होगी (Will be free) ।


अखिलेश यादव ने कहा, ”यह पहला वादा है जो पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल होगा और यूपी के लोग जानते हैं कि सपा अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करती है।” नए साल के मौके पर अपने आवास पर बधाई देने आए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने यह ऐलान  किया।अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के लिए नया साल उस दिन से होगा जब यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलेगी। सपा प्रमुख ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने कुशासन के कारण समाज के सभी वर्गों के लिए जीवन को कठिन बना दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने जुलाई में एक अभियान शुरू किया था जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुझाव देने के लिए कहा गया था कि पार्टी को घोषणापत्र में क्या शामिल करना चाहिए। सबसे अधिक इस बात की मांग थी कि या तो बिजली की प्रति यूनिट दरों को कम किया जाए या घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली (लिमिटेड) प्रदान की जाए।इसके पहले, समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऐलान किया गया था कि साइकिल से चलने वालों की एक्सीडेंट में मौत होने पर सपा सरकार 5 लाख का मुआवजा देगी।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने एक बार फिर इत्र कारोबारियों के यहां छापेमारी के मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। सपा प्रमुख ने कहा, एक छापा ऐसा पड़ा कि देश के लोग नोटों की गडिडयां देख रहे थे। हमने देखा कि कहीं इससे (कानपुर का इत्र व्यापारी) हमारा संबंध तो नहीं। पक्का हुए तब कहा कि यह डिजीटल इंडिया की गड़बड़ी है। इनको (भाजपा) छापा समाजवादियों के यहां मारना था और छापा मारा अपने लोगों पर।

Share:

Next Post

बहन की शादी टूटने से नाराज़ युवक ने दिनदहाड़े प्रेमी को उतारा मौत के घाट

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली के सीमापुरी इलाके में क़त्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर बुधवार शाम करीब 5:00 बजे तीन लड़कों ने 24 साल के शाहरुख नाम के लड़के को चारों तरफ से घेर लिया और बीच बाजार में चाकुओं से उस पर हमला बोल दिया. बदमाश शाहरुख पर चाकुओं से हमला […]