बड़ी खबर

हम दखल देंगे तो चुनाव में देरी होगी, कांग्रेस की किस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की यह टिप्‍पणी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (electronic voting machines) की ‘प्रथम स्तर की जांच’ के दिल्ली कांग्रेस (Congress) की याच‍िका को खारिज (petition rejected) कर दी है. आगामी आम चुनावों से पहले, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (Voter Verified Paper Audit Trail) की प्रथम स्तर की जांच के संबंध में राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) की कार्रवाई का विरोध किया था. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि प्रक्रिया संपूर्ण है और पक्ष इस पर भरोसा करते हैं. अदालत ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरे भारत में अपनाई गई है.


सुप्रीम कोर्ट में द‍िल्‍ली कांग्रेस ने याच‍िका दाख‍िल करके 2024 चुनावों के लिए EVM की अनियमितताओं का आरोप लगाते लगाया था. हालांक‍ि सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस को राहत नहीं म‍िली है. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की इस याच‍िका में दखल देने से इनकार कर द‍िया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है क‍ि ये प्रक्रिया बहुत विस्तृत है. कोर्ट ने कहा क‍ि पार्टियों को ईवीएम पर भरोसा है और इसे पूरे भारत में दोहराया जाता है. कोर्ट ने कहा क‍ि कांग्रेस को चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए था और हम इस मुद्दे पर दखल नहीं देंगे. कोर्ट ने यह भी कहा क‍ि अगर हमने दखल दिया तो चुनावों में देरी होगी. इसके बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से याच‍िका वापस ले ली.

Share:

Next Post

'कलेक्टर के मुंह पर पर थूक दो, अधिकारियों को फटे जूते की माला पहनाओ': RJD विधायक

Mon Oct 9 , 2023
कैमूर: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह आए दिन अपने विवादित बयानों से राजनीतिक गलियारों में खलबली मचाते रहते हैं. इस बार फिर तेजस्वी यादव कि पार्टी आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह ने विवादित बयान दिया है, जिसके बाद बवाल मचना तय माना जा रहा […]