बड़ी खबर

लैंडिंग के वक्त बड़ा हादसा, विशाखापत्तनम से आ रहा विमान मुंबई एयरपोर्ट पर फिसला

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर गुरुवार को हादसा हो गया. एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट (private aircraft) रनवे पर फिसल गया. लैंडिंग के वक्त (time of landing) ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण (due to bad weather) ये हादसा हुआ. बारिश के कारण लैंडिंग के समय विजिबिलिटी 700 मीटर थी. विमान में 6 यात्री और क्रू के दो सदस्य सवार थे. 2 यात्रियों को प्लेन से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है.

किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. फ्लाइट विशाखापत्तनम से मुंबई आ रही थी. रनवे 27 पर ये हादसा हुआ. हवाईअड्डा फिलहाल परिचालन के लिए बंद है और निरीक्षण के अधीन है. वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल उड़ान विजाग (विशाखापत्तनम) से मुंबई की यात्रा कर रही थी और लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई.


हादसा शाम 5 बजकर 2 मिनट पर हुआ. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA) ने कहा, वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय रनवे फिसल गया. डीजीसीए के मुताबिक, भारी बारिश के बाद खराब दृश्यता के कारण विमान रनवे से फिसल गया.

Share:

Next Post

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Thu Sep 14 , 2023
नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal, founder of Jet Airways) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। कैनरा बैंक (Canara Bank) के 538 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में मुंबई की एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत […]