बड़ी खबर

मनाली जा रहे हैं तो जान लें गाइडलाइन, प्रशासन ने दी है ये जरूरी चेतावनी

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली (Manali) सहित आस पास के क्षेंत्रों में बीते दिन से एक बार फिर मौसम (Weather) ने करवट ली है. मौसम (Weather) के इस बदलाव के साथ ही जहां घाटी में हल्की बारिश का दौर जारी है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है. मनाली की ऊपरी चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है. जिससे अब सुबह और शाम के समय में मनाली के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. प्रशासन ने घाटी के लोगों और पर्यटकों से खराब मौसम के दौरान नदी-नालों से दूर रहने अपील की है.


मनाली के साथ लगते ऊंचाई वाले क्षेत्रों यानि लाहौल में ताजा बर्फबारी हुई है. इससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. घाटी में खराब चल रहे मौसम को देखते हुए प्रशासन ने इससे पहले भी स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है, कि बरसात के दिनों में कोई भी व्यक्ति नदी नालों के समीप न जाएं. प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है. सभी लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

रोहतांग के ऊपरी क्षेत्र में हुई बर्फबारी
SDM मनाली डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में मौसम खराब चल रहा है. उन्होने कहा कि मौसम विभाग के द्वारा घाटी में मौसम खराब रहने का अंदेशा जताया गया है. जिसके चलते प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. स्थानीय लोगों और मनाली घूमने आने वाले पर्यटकों से भी अपील की गई है कि वह खराब मौसम के दौरान नदी नालों का रूख न करें. उन्होंने कहा कि बीते कल से रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में रोहतांग के ऊपरी क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हुई है।

Share:

Next Post

अपनी राशि के अनुसार करें गणेश चतुर्थी की पूजा

Fri Sep 10 , 2021
इस बार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, (Ganesh Chaturthi) सिद्धि विनायक का व्रत 10 सितंबर यानि आज शुक्रवार को है, हालांकि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को कलंक चतुर्थी, (Kalank Chaturthi) पत्थर चौथ एवं अन्य नामो से जाना जाता है। भाद्रपद महीने की गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) को घर-घर में गणपति बप्‍पा विराजेंगे और […]