जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

जीवन में खुशहाली चाहतें हैं तो तो आज के दिन प्रदोष व्रत में ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

हर महीने में यह त्रयोदशी तिथि एक बार शुक्ल पक्ष में आती है और एक बार कृष्ण पक्ष में। इसीलिए हर महीने में प्रदोष व्रत दो बार आता है। आज 26 जनवरी मंगलवार को भौम प्रदोष व्रत है। इसे मंगल प्रदोष भी कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जो भक्त प्रदोष व्रत रखता है उसकी सभी कामनाओं की पूर्ती होती है, मंगल दोष शांत होता है और दरिद्रता का नाश होता है।

भौम प्रदोष व्रत में भोलेशंकर भगवान शिव और राम भक्त हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है। प्रदोष व्रत की कथा भी काफी पुण्य फल देने वाली मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि भौम प्रदोष के दिन भगवान शिव की पूजा करने से जहां जीवन खुशहाल होता है वहीं हनुमान जी की पूजा करने से शत्रुओं का विनाश होता है। आइए जानें भौम प्रदोष के दिन की जाने वाली पूजा की विधि के बारे में।

शुभ मुहूर्त
त्रयोदशी तिथि की शुरुआत- 25 जनवरी 2021 को देर रात 12 बजकर 24 मिनट से।
त्रयोदशी तिथि की समाप्ति- 26 जनवरी को देर रात 01 बजकर 11 मिनट पर।पूजन का समय- 26 जनवरी 2021 को शाम 05 बजकर 56 मिनट से रात 08 बजकर 35 मिनट तक।

जीवन में खुशहाली के लिए ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
भौम प्रदोष के दिन भगवान शिव की उपासना करने के लिए सुबह उठकर पूजा का संकल्प लेना चाहिए। संकल्प लेने के बाद प्रदोष काल में भगवान शिव की मूर्ति ईशान कोण में स्थापित करके उस पर पुष्प और नैवेद्द्य चढ़ाकर दीपक जलाना चाहिए। इतना करने के बाद कुश के आसन पर बैठ कर भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए। इसके बाद भगवान शिव से अपनी समस्याओं के खत्म होने की प्रार्थना करनी चाहिए।


शत्रुओं की शांति के लिए ऐसे करें हनुमान जी की पूजा
शत्रुओं या विरोधियों को शांत करने के लिए भौम प्रदोष के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इसके लिए भौम प्रदोष के दिन सुबह लाल वस्त्र पहनकर हनुमान जी पूजा करनी चाहिए। इस दिन हनुमान जी को पूजा में लाल पुष्प की माला और तांबे का एक तिकोना टुकड़ा चढ़ाना चाहिए। इसके बाद गुड़ का भोग लगाकर दीपक जलाना चाहिए। इतना करने के बाद संकटमोचन हनुमानाष्टक का 11 बार पाठ करना चाहिए। पूजा करने के बाद तिकोने टुकड़े को अपने पास रखना चाहिए या गले में धारण करना चाहिए।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य उद्देश्‍य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्‍न माध्‍यमों जैसे ज्‍योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्‍वयं की जिम्‍मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

हिमाचल के शानदार पचास वर्ष, सादगी हमारी ताकत : जेपी नड्डा

Tue Jan 26 , 2021
शिमला। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि हिमाचल की देश में अपनी छवि है। इन 50 वर्षों में प्रदेश ने कई आयाम लिखे यहीं हिमाचलियों की पहचान है। आज पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते […]