टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

अगर तेज गर्मी से चाहिए छुटकारा, तो घर ले आइए ये ‘छोटू कूलर’

नई दिल्ली।  देश में तपती गर्मी शुरू हो चुकी है, कई राज्यों में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा हो चुका है, गर्मी इतनी तेज पड़ रही है कि लोगों ने घरों में AC-कूलर निकाल लिए हैं। कई लोग अभी भी कूलर खरीदने की प्लानिंग में हैं, गर्मी बढ़ते ही AC-कूलर के दाम बढ़ जाते हैं। ऐसे में हम इंतजार करते हैं कि कब ऑनलाइन सेल शुरू होगी और महंगे कूलर सस्ते होंगे। Amazon पर एक छोटू कूलर काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. यह कूलर एक लीटर पानी में आपको शिमला जैसी ठंडी हवा देगा। आइए जानते हैं इसके बारे में…

 Air Cooler Easy to fill water and mood led light

इस पोर्टेबल कूलर की खास बात यह है कि यह काफी लाइट और स्टाइलिश डिजाइन में आता है, इसको किचन, ऑफिस डेस्क या फिर बेडरूम में सोते वक्त टेबल पर रखा जा सकता है। कम बिजली में यह दमदार हवा देता है, यह छोटे बक्से की तरह दिखता है, लेकिन हवा देने के मामले में यह बड़े-बड़े कूलरों को मात देता है।


 

जानिए इसमें हैं क्या-क्या फायदे

यह शानदार कूलर कम बिजली में शानदार हवा देता है, इसको USB की मदद से भी चलाया जा सकता है। इसमें तीन मोड मिलते हैं, एक लो, दूसरा मीडियम और तीसरा हाई मोड। इसे आप मात्र  2,199 रुपये में Amazon से खरीद सकते हैं। यह लाइट वेट कूलर शानदार हवा तो देगा ही,  साथ ही साथ आपके बिजली के बिल को भी सीमित रखेगा।

 

Share:

Next Post

भारत विरोधी हैं राहुल गांधी की महिला मित्र सुमनिमा, जिसकी शादी में काठमांडू पहुंचे हैं कांग्रेस नेता

Wed May 4 , 2022
नई दिल्ली। राहुल गांधी का एक वीडियो मंगलवार से तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह एक पब में पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बाद भाजपा लगातार कांग्रेस नेता को घेर रही है। इस मसले पर कांग्रेस का भी बयान सामने आया है, इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी […]