उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रात 2 बजे घेराबंदी कर नानाखेड़ा से अवैध शराब पकड़ी

  • पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया

उज्जैन। बडऩगर से कार में भरकर शराब लाई जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नीलगंगा थाना पुलिस ने नानाखेड़ा के समीप इंदौर उन्हेल बायपास पर चैकिंग चलाकर उक्त कार को रोका और उसमें भरी 13 पेटी शराब बरामद कर ली। इस दौरान चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।



नीलगंगा थानाप्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बडऩगर से एक कार में शराब लेकर कुछ लोग आ रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने नानखेड़ा के समीप बायपास पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। रात 2 बजे एक अल्टो कार वहाँ आई जिसे रोक कर तलाशी ली तो उसमें 13 पेटी शराब भरी मिली। पुलिस ने इस दौरान कार में सवार चालक और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया और शराब सहित कार को थाने ले आए। जब्त शराब से थाने का कक्ष भरा गया। पकड़े गए आरोपियों का नाम अर्जुन पिता बंशीलाल निवासी गणेश कॉलानी, विज्जू निवासी धन्नालाल की चाल है। पुलिस दोनों का रिकार्ड खंगाल रही है। आरोपियों ने बताया कि वे अवैध रूप से विक्रय के लिए उक्त शराब लेकर आए थे।

Share:

Next Post

अयोध्या की 'रामलीला' को दिव्य बनाएंगे बॉलीवुड सितारे, जानिए कौन निभाएगा किसका किरदार

Sun Sep 5 , 2021
नई दिल्ली: अयोध्या की रामलीला को लेकर हर साल पूरे देशभर में चर्चा रहती है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. अब इसी को लेकर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी है. इसे श्री राम […]