जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

JDA की करोड़ों की जमीन में बने अवैध गोदाम जमींदोज

  • करोड़ों की 20 हजार वर्ग फुट जमीन कब्जा मुक्त
  • फिर गरजा प्रशासनिक बुल्डोजर, रद्दी चौकी सैफ नगर में ताबड़तोड़ कार्रवाई

जबलपुर। जबलपुर विकास प्राधिकरण की रद्दी चौकी सैफ नगर स्थित करोड़ों की जमीन पर वर्षो से अवैध कब्जा कर गोदामों का निर्माण व्यवसायिक उपयोग कर रहे भू-माफियाओं के खिलाफ शनिवार को एंटी माफिया सेल ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। दल बल के साथ प्रशासनिक अमले ने बुल्डोजर से अवैध गोदामों को जमींदोज कर करोड़ों रुपये कीममती 20 हजार वर्ग फिट जमीन को कब्जा मुक्त कराया। वहीं उक्त जमीन पर करीब दो करोड़ से किये गये निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया है। आज शनिवार को माफिया विरोधी अभियान के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सुबह पुलिस और नगर निगम के सहयोग से रद्दी चौकी के समीप बड़ी कार्यवाही की है । कार्यवाही में भू-माफियाओं के कब्जे से जबलपुर विकास प्राधिकरण की पार्क की भूमि को मुक्त कराया गया। माफिया द्वारा पार्क की भूमि पर कब्जा कर गोदामों का निर्माण कर लिया गया था।



एसडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक कार्यवाही के दौरान अभी तक 10 से 11 गोदामों को ध्वस्त किया जा चुका है और करीब साढ़े 19 हजार वर्गफुट भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई जा चुकी है । एसडीएम आधारताल ने बताया कि माफियाओं के कब्जे से अभी तक मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित मूल्य साढ़े 5 करोड़ रुपये से अधिक है और इस पर हुए निर्माण की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है । उन्होंने बताया कि जेडीए की भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही अभी भी जारी है तथा मुक्त कराई गई भूमि माफिया को पहुंचाये गये नुकसान और बढ़ सकता है।

गोदामों पर हुई कार्रवाई
रद्दी चौकी के समीप सैफ नगर में जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम और पुलिस के सहयोग से की जा रही कार्यवाही में जेडीए की स्कीम नंबर 30 एवं 36 के सामने पार्क की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गये दस-ग्यारह गोदामों को जेसीबी मशीनों से जमीदोज कर दिया गया है । यहाँ से व्यापारिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही थी। बताया जा रहा है कि उक्त माफियाओं ने लंबे अर्से से उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसका उपयोग व्यवसायिक रूप में कर लाखों करोड़ों रुपये भी कमाएं है।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह के अनुसार उक्त कार्रवाई में मोहम्मद शफीक द्वारा एक हजार वर्ग फुट पर अवैध रूप से बनाये गये गोदाम को गिरा दिया गया है । इस भूमि की अनुमानित कीमत लगभग तीस लाख रुपये है । इसी प्रकार मोहम्मद खलील यहां 15 सौ वर्गफुट भूमि पर कब्जा कर कबाड़ का व्यवसाय किया जा रहा था, जिसे हटाया गया । इस भूमि की कीमत 45 लाख रुपए है । ताज खान के द्वारा 2 हजार 700 वर्गफुट भूमि पर अवैध निर्माण कर गो-डाउन बनाए गया था, जिसे भी हटाया गया, भूमि की कीमत लगभग 81 लाख रुपए है । मोहम्मद खालिद के द्वारा लगभग एक हजार वर्ग फुट पर अवैध निर्माण कर गोडाउन बनाया गया था जिसे ध्वस्त किया गया । इस भूमि की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। इसके अलावा वसीम टे्रडर्स, जकील अहमद, मूसा कबाड़ी, मोह. इश्तयाक सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Share:

Next Post

हायर ने भारत में लांच किए ’मेड इन इंडिया’, के तहत डबल डोर रेफ्रीजिरेटर

Sat Oct 9 , 2021
नई दिल्ली! हायर, जो कि होम अप्लाइंसेस (home appliances) और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) में वैश्विक लीडर होने के साथ साथ लगातार 12 वर्षों तक मेजर अप्लाइंसेस (Major Appliances) में दुनिया का नंबर 1 ब्रांड रहा है ने, ’मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया’ 2 और 3 डोर कन्वर्टिबल एसबीएस (convertible sbs) (साइड बाय साइड ) […]