बड़ी खबर

अवैध रूप से बने मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया अमेठी में


अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी में (In Amethi, Uttar Pradesh) जिला प्रशासन (District Administration) ने अवैध रूप से बने (Illegally Built) मदरसे (Madrassa) को ध्वस्त कर दिया (Demolished) । गौरीगंज क्षेत्र में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गुर्जर टोला गांव में चारागाह की जमीन पर बनाए गए मदरसे को पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया।


यह मदरसा 2009 से चल रहा था। इसको लेकर एक स्थानीय अदालत में मामला चल रहा है, लेकिन पिछले दो साल से भवन में कोई शैक्षणिक कार्य नहीं हो रहा था। अमेठी के जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्रा ने कहा, अदालत के आदेश के बाद, मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया। यह एक चरागाह के लिए जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। अमेठी प्रशासन ने मदरसे के मालिक पर 2.24 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों में शिक्षकों की संख्या, पाठ्यक्रम, वहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं और किसी भी गैर-सरकारी संगठनों से उनकी संबद्धता के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए एक सर्वे (अभी चल रहा है) का आदेश दिया है। वह इन मदरसों के वित्तीय स्रोतों की भी जांच कर रही है।

Share:

Next Post

नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी बिहार में

Tue Sep 13 , 2022
पटना । बिहार में (In Bihar) नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) की घोषणा के बाद (After the Announcement) राजनीतिक सरगर्मी (Political Agitation) बढ़ गई है (Has Increased) । निर्वाचन आयोग ने 224 नगरपालिकाओं में दो चरण में मतदान कराने की अधिसूचना जारी की है। पिछली बार सर्वाधिक नगर निकायों पर भाजपा समर्थित महापौर और उप […]