देश

IMF चीफ इकोनॉमिस्ट ने दी बड़ी चेतावनी, अगले एक महीने में ज्यादा खतरनाक हो सकता है ओमिक्रोण


नई दिल्ली।
कोविड-19 के नए वेरिएंट (Covid-19 New Variant Omicron) ओमिक्रॉन ने कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है, इसके संक्रमण (Omicron Infection) के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ब्रिटेन और अमेरिका (Omicron in USA) में ओमिक्रॉन ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मुख्य इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) ने ओमिक्रॉन को लेकर बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगले एक महीने में ओमिक्रॉन ज्यादा खतरनाक हो सकता है।जिससे संक्रमितों की संख्या में तेजी आ सकती है और इससे अस्पताल भी प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि ओमिक्रॉन (Omicron) अपनी रफ्तार बढ़ाता है तो एक बार फिर से यात्रा प्रतिबंध लगाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर होगा। आगे उन्होंने कहा कि इस समय सबसे जरूरी है वैक्सीनेशन (Covid Vaccination), क्योंकि हमें अब भविष्य में कोविड-19 के नए टीके मिलते रहेंगे।

बता दे कि आईएमएफ की चीफ इकोनॉमिस्ट का बयान ऐसे समय पर आया है जब ओमिक्रॉन कई देशों में गंभीर रूप से फैल चुका है। भारत में भी तेजी से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। देश के कुल 11 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है और अब तक इसके 77 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4 नए मामले सामने आए जिसके बाद दिल्ली में अब ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 10 हो गए हैं। संक्रमित 10 मरीजों में से एक व्यक्ति को छुट्टी दे दी गई जबकि 9 लोगों का अभी भी एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share:

Next Post

करोड़ों में बिकने जा रहा है दुनिया का पहला SMS, जानिए क्या है खास

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्ली। दुनिया का पहला टेक्‍सट मैसेज (world’s first text message) साल 1992 में भेजा गया था। यह मैसेज वोडाफोन कम्पनी के एक कर्मचारी ने दूसरे को भेजा था, जिसमे कर्मचारी ने क्रिसमस (Christmas) की शुभकामनाएं दी थी। इस नायाब और पहले एसएमएस की डिजिटल प्रति की नीलामी पेरिस (Paris) में एगट्स ऑक्‍सन हाउस (Eggs […]