विदेश

नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने से यूरोप ही नहीं पूरी दुनिया को भुगतने होंगे विनाशकारी परिणाम: पुतिन

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी देश जो यूक्रेन में नो-फ्लाई ज़ोन (No-fly Zone in Ukraine) लागू करता है, उसे हम युद्ध में शामिल देश के तौर पर मानेंगे. पुतिन ने कहा कि नो-फ्लाई (No-fly Zone) जोन लागू करने से ना सिर्फ यूरोप (Europe) बल्कि पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी नतीजे होंगे.
एयरोफ्लोट के कर्मचारियों के साथ बैठक में रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि, इस दिशा में किसी भी आंदोलन को हमारे द्वारा सैन्य संघर्ष में भागीदार के रूप में माना जाएगा. उन्होंने कहा कि नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने से न केवल यूरोप बल्कि पूरी दुनिया के लिए भारी और विनाशकारी परिणाम होंगे.



वहीं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन अफवाहों का भी खंडन कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था रूस मार्शल लॉ घोषित करने की योजना बना रहा है. पुतिन ने कहा कि मार्शल लॉ सिर्फ उन्हीं मामलों में लागू किया जाना चाहिए जहां बाहरी आक्रमण होता है और फिलहाल हमें ऐसा लग नहीं रहा है और मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा नहीं करेंगे.
इससे पहले रूस में यूक्रेन पर हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे. इसके बाद से यह चर्चा होने लगी थी कि इन विरोध-प्रदर्शनों को कुचलने के लिए रूस में मार्शल लॉ लगाया जा सकता है. लेकिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अब इसे खारिज कर दिया है.
राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन के लिए अनुरोध किया और NATO के इससे इनकार करने पर, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “इस दिन से मरने वाले सभी लोग भी आपकी वजह से मरेंगे.”
NATO का कहना है कि नो-फ्लाई ज़ोन, जो कि सभी अनाधिकृत विमानों को यूक्रेन के ऊपर से उड़ान भरने से रोक देगा. इससे यूरोप में व्यापक युद्ध भड़क सकता है. हालाँकि अमेरिका और अन्य NATO देशों ने कीव के लिए हथियार भेज रहा है. वहीं पुतिन ने युद्ध प्रभावित इलाकों में फंसे नागरिकों को निकालने में यूक्रेन पर परेशानी पैदा करने का आरोप लगाया.

Share:

Next Post

रूसी राजदूत बोले- यूक्रेन-रूस युद्ध का भारत-रूस संबंधों समेत पूरी दुनिया में पड़ने वाला है प्रभाव

Sun Mar 6 , 2022
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 10 दिनों से युद्ध (Russia Ukraine War) जारी है। इसी बीच भारत(India) में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव (Russian Ambassador Denis Alipov) ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन (Ukraine) में मौजूदा संकट का भारत-रूस संबंधों (India-Russia relations) सहित पूरी दुनिया पर असर पड़ेगा और इसके प्रभाव की […]