इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

इंदौर में भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक, सीएम आएंगे

  • अचानक संगठन के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की प्लानिंग, रात रूक सकते हैं मुख्यमंत्री

इंदौर। मुख्यमंत्री आज रात इंदौर पहुंच रहे हैं। अभी उनका कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा संगठन के सूत्रों का कहना है कि इंदौर में एक बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे। फिलहाल स्थानीय नेताओं को भी इस बैठक की जानकारी नहीं दी गई है और न ही उन्हें बुलाया गया है।

जिला प्रशासन को अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भोपाल से सीधे रात 8 बजे इंदौर पहुंचेंगे। साढ़े 8 बजे से उनके स्थानीय कार्यक्रमों की जानकारी है। बताया जा रहा है कि ये कार्यक्रम सार्वजनिक न होकर भाजपा संगठन से संबंधित रहेंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी इंदौर आ सकते हैं या फिर वे अलग से इंदौर आएंगे। इनके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत तथा सहसंगठन मंत्री हितानंद के भी इंदौर आने की सूचना है। संगठन के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि इंदौर में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी जा रही है।


ये बैठक आज रात को ही किसी स्थान पर होना है, लेकिन स्थानीय नेताओं तक को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। अचानक इंदौर में प्रदेश संगठन के उच्च पदाधिकारियों की बैठक होना और उसमें मुख्यमंत्री का शामिल होना कई राजनीतिक अटकलों को जन्म दे रहा है। हालांकि इस संबंध में न तो संगठन के किसी पदाधिकारी ने कुछ बोला और न ही विधायकों ने। इंदौर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने भी ऐसी किसी बैठक के बारे में अनभिज्ञता जताई।

Share:

Next Post

शहर में रेस्टोरेंट से भी बंद होंगी धुआं उड़ाने वाली भट्ठियां

Mon Nov 29 , 2021
जहरीला धुआं फैलाने वाले लोडिंग वाहन शहर से हटेंगे… ई-लोडिंग दौड़ेंगे इंदौर।  प्रदूषण (pollution) फैलाने वाले लोडिंग रिक्शाओं (loading rickshaws) के साथ-साथ अब होटलों (hotels), ढाबों और रेस्टारेंट ( restaurants) में धुआ उड़ाने वाली भट्टियों (furnaces) को भी बंद किया जाएगा। निगम के अधिकारियों ने मैदानी अमले से कहा है कि वे उनके क्षेत्र में […]