विदेश

पाकिस्‍तानियों को गुस्‍सा शांत करने इमरान खान ने बोला झूठ, भारत में पेट्रोल की गलत कीमत बता ठोकी अपनी पीठ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) को आर्थिक बदहाली के कगार पर पहुंचाने वाले इमरान खान (Imran Khan) झूठ बोलने की कला में भी माहिर हैं. उन्होंने पेट्रोल (Petrol) की चढ़ती कीमतों से नाराज आवाम का गुस्सा शांत करने के लिए भारत (India) का हवाला देते हुए झूठ बोला, बिना इसकी परवाह किए कि सच सामने आने पर फजीहत लाजमी है. इमरान खान (Imran Khan) भारत (India) में पेट्रोल की कीमत 150 रुपए प्रति लीटर बता गए, जबकि इस आंकड़े तक कीमतें कभी पहुंची ही नहीं हैं.
दरअसल, इमरान खान (Imran Khan) अच्छे से समझते हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) में भारत(India) से जोड़कर बोला गया हर शब्द खूब चलता है. लोग आंखें मूंदकर उसे सच मान लेते हैं. इसीलिए उन्होंने भारत (India) का हवाला देते हुए आवाम के सामने झूठ परोस दिया. पाक प्रधानमंत्री (Pak PM) ने कहा कि आज भारत में भी पेट्रोल कीमत को लेकर हंगामा है और पेट्रोल की कीमत 150 रुपए लीटर है, जबकि बांग्लादेश में 200 रुपए लीटर है. दूसरी तरफ पाकिस्तान में यह सबसे कम 146 रुपए प्रति लीटर है.



Imran ने की सरकार की बढ़ाई
खबरों के मुताबिक, अटोक में एक अस्पताल की नींव रखते हुए इमरान खान ने यह बात कही. इमरान ने कहा कि तेल आयातक देशों में पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत सबसे कम है. उन्होंने अवाम को समझाते हुए कहा कि यह इसलिए संभव हो सका है, क्योंकि उनकी सरकार ने तेल के आयात पर टैक्स और फीस को कम किया हुआ है. खान ने कोरोना के कारण पाकिस्तान की चौपट हुई अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति हुई है. लॉकडाउन के कारण व्यापार को काफी नुकसान पहुंचा है.

महंगी चीनी पर दी ये दलील
अपना बचाव करते हुए इमरान ने आगे कहा, ‘जब पूरी दुनिया में महंगाई होगी तो जाहिर तौर पर पाकिस्तान भी इसी दुनिया में है, जन्नत में नहीं, इसलिए हम पर भी फर्क होगा. हमने पूरी कोशिश की और अब भी अपने लोगों को महंगाई से बचाने का प्रयास कर रहे हैं’. 140 रुपए किलो चीनी पर मचे बवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंध में अचानक तीन मिलें बंद हो जाने की वजह से कीमत बढ़ गई है.

Share:

Next Post

पैसा कमाने वाला फीचर ला रहा Facebook, ऐसे कर सकेंगे इनकम

Sat Nov 6 , 2021
नई दिल्ली। टेक दिग्गज फेसबुक (Facebook) अपनी सेवा के एक और हिस्से के रूप में ग्रुप्स में मोनिटाइजेशन फीचर्स (Monetisation Features) जोड़ रहा है. खबरों के मुताबिक सोशल नेटवर्क नए टूल का परीक्षण कर रहा (Social network testing new tool) है, जो ग्रुप एडमिन(group admin) को नई खरीदारी, फंडरेस और मेंबरशिप फीचर्स के साथ पैसा […]