इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (imaran khan) ने कहा कि पाकिस्तानी (Pakistani) लोग सत्ता परिवर्तन की साजिश की भारी कीमत चुका रहे हैं। उन्होंने पूर्व सेना अध्यक्ष कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) पर एक बार फिर कुछ अपराधियों की सत्ता में आने में मदद करने का आरोप लगाया।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के अध्यक्ष खान ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसने सरकारी कर्ज बढ़ा दिया है और महंगाई बेतहाशा हो गई है। अंतरबैंक बाजार में गुरुवार को पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 18.74 अंक गिर गया। विश्लेषकों ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ सरकार के गतिरोध को जिम्मेदार ठहराया। नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डांवाडोल स्थिति में है। कुछ सप्ताह पहले यहां विदेशी मुद्रा भंडा 2.9 अरब डॉलर के अत्यंत निचले स्तर पर गिर गया था।
खान ने ट्वीट किया कि पाकिस्तानी सत्ता परिवर्तन की साजिश की भारी कीमत चुका रहे हैं और पूर्व सेना प्रमुख ने देश पर कुछ अपराधियों को थोप दिया है। खान (70) को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए अप्रैल में सत्ता से बेदखल किया गया था और तभी से उनके और बाजवा के बीच संबंधों में तनाव देखा गया है।
खान पहले आरोप लगा चुके हैं कि पूर्व सेना अध्यक्ष उनकी हत्या कराना चाहते थे और देश में आपातकाल थोपना चाहते थे।
नई दिल्ली: बेल्जियम की एक महिला ने 2007 में अपने ही पांच बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले ने देश को झकझोर कर रख दिया था. इसके बाद जेनेवीव लेर्मिट्टे नाम की महिला के वकील ने गुरुवार (2 मार्च) को जानकारी दी की उसे हत्या के मामले में 16 साल बाद […]
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War Crisis) जैसे हालात बन गए हैं। अलगाववादियों के कब्जे वाले पूर्वी यूक्रेन (separatist-occupied eastern Ukraine) के शहर डोनेट्स्क में गुरुवार तड़के कम से कम पांच विस्फोटों की आवाज सुनी (heard five explosions) गई है। इसके बाद चार सैन्य ट्रक घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। एक […]
नई दिल्ली। चीन (China) में एकबार फिर से एक रहस्यमयी बीमारी (mysterious disease) फैलने लगी है। ये बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है और वहां अस्पताल मरीजों से भरे (hospitals filled with patients) हैं। इसे रहस्यमयी निमोनिया (pneumonia) बताया जा रहा है। चीन ने बच्चों में इन्फ्लूएंजा (influenza) जैसी बीमारी फैलने की […]
वॉशिंगटन। अमेरिका में बाइडेन प्रशासन (Biden Administration) ने विज्ञान (Science), प्रौद्योगिकी (Technology), इंजीनियरिंग (Engineering) और गणित (Mathematics) में विशेषज्ञता (Specialization) लेने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों (International Students) को आकर्षित करने के लिए नीतिगत बदलावों की शुक्रवार को घोषणा (Announcement) कर दी है. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों (Senior Administrative Officers) के अनुसार विदेश विभाग (Foreign Department) उन क्षेत्रों […]