विदेश

इमरान बोले- मिसाइल गिरने पर पाकिस्‍तान भी कर सकता था भारत पर हमला लेकिन हमने संयम बरता

लाहौर। प्रधानमंत्री इमरान खान(Prime Minister Imran Khan) ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत(Pakistan in its Punjab province) में भारतीय मिसाइल के गिरने (Indian missile fall) पर भारत (India) को जवाब दे सकता था, लेकिन इसने संयम दिखाया। बुधवार को बिना हथियार वाला भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल(Indian supersonic missile) पाकिस्तानी क्षेत्र(Pakistani territory) में चली गई थी। इस मिसाइल के लाहौर से 275 किलोमीटर दूर मियां चन्नू के पास एक कोल्ड स्टोर पर गिरने से पहले कई एयरलाइनों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया था।
हालांकि इस मिसाइल के गिरने से पाकिस्तान में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इस मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम भारतीय मिसाइल के मियां चन्नू में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया।’ विपक्ष की ओर से संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान दोपहर को पंजाब के हफीजाबाद में रविवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे।



इमरान ने देश की रक्षा तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा, ‘हमें अपनी सेना और देश को मजबूत बनाना है।’ इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शनिवार को कहा था कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दुर्घटनावश एक मिसाइल दागने के भारत के सरल स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है और उसने संयुक्त जांच की मांग की थी।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि पाकिस्तान ने नई दिल्ली को तथ्यों को स्थापित करने के लिए इस घटना की संयुक्त जांच का प्रस्ताव दिया है क्योंकि मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी थी। एफओ ने कहा कि भारत मिसाइल के दुर्घटनावश प्रक्षेपण की तुरंत जानकारी देने में नाकाम रहा।
एफओ ने मिसाइल और इस तरह की घटनाओं के खिलाफ भारत के सुरक्षा उपायों को लेकर भी सवाल उठाये। भारत ने दावा किया कि नियमित रखरखाव अभियान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल का प्रक्षेपण गलती से हो गया। भारत ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है।

Share:

Next Post

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा निकले कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर बतायी रिपोर्ट

Mon Mar 14 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका (America) में दो बार राष्ट्रपति (President) पद पर रहे बराक ओबामा (Barack Obama) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive)पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) हो गया हूं। मेरे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूँ। आगे ट्वीट में […]