क्राइम देश

बिहार में फिर जहरीली शराब से 5 की मौत, कई अस्‍पताल में भर्ती

नवादा। बिहार में जहरीली शराब (Poisonous liquor in Bihar) बेचने का गौरख धंधा अभी भी फल फूल रहा है और आए दिन जहरीली शराब (alcohol) पीने से काल के गाल में समाते जा रहे हैं। हाल ही में बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हो गई वहीं अब बक्सर जिले के डुमराव इलाके में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार घटना बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत अंसारी गांव की है. बताया जा रहा है कि देर रात 5 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है. इसके अलावा 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।



बता दें कि बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब बेचने की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। यहां तक कि शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत तक हो चुकी हैं और अभी यह मौतों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। नवादा जिले में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हो गई वहीं अब बक्सर जिले के डुमराव इलाके में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में स्प्रिट आपूर्तिकर्ता त्रिलोकी प्रसाद को एसपी धूरत साइली के निर्देश पर गठित टीम ने झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाने के झुर्झुरी गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी धूरत शायली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नवादा कांड संख्या 372 /21 के मुख्य गुनाहगार त्रिलोकी प्रसाद को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार की गई ।त्रिलोकी के विरुद्ध झारखंड के बरकट्ठा व बरही थाने में एक दर्जन से भी अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं ।जांच में पाया गया था कि जहरीली शराब के मौत के मामले में त्रिलोकी प्रसाद ने हीं कच्चा स्प्रिट की आपूर्ति नवादा के अवैध शराब कारोबारियों को की थी। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देशन में छापेमारी दल का गठन हुआ । आखिरकार पुलिस ने उसे बुधवार को झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाने के झुर्झुरी गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस त्रिलोकी प्रसाद के गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है ।पुलिस का मानना है कि जहरीली शराब से मौत की बड़ी वजह का सबसे मुख्य आरोपी त्रिलोकी ही था।

Share:

Next Post

Yamaha की स्ट्रीट फाइटर FZ25 वेरिएंट रेसिंग ब्लू बाजार में मचा रही धूम

Thu Jan 27 , 2022
इंदौर! अपनी ब्रांड स्ट्रेटजी ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के अनुरूप इंडिया यामाहा मोटर (yamaha motor) प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपने 250 सीसी स्ट्रीटफाइटर FZS 25 मॉडल की रोमांचक रेंज को अपडेट करने का एलान किया। 24 जनवरी, 2022 से FZS 25 वैरिएंट ऑल न्यू मैट कॉपर और मैट ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा, वहीं […]